मुंबई: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की तरफ से ‘मराठी सन्मानाचा आपला मराठमोळा दीपोत्सव’ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह कार्यक्रम वर्ली के जांबोरी मैदान में आयोजित किया गया था। बीजेपी (BJP) की तरफ से आयोजित किए गए इस कार्य्रकम में सिंगर राहुल देशपांडे (Rahul Deshpande) का अपमान किया गया, ऐसा आरोप शिवसेना नेता सचिन अहीर ने लगाया है।
सचिन अहीर (Sachin Ahir) ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर राहुल देशपांडे का अपमान करने का आरोप लगाया है। इस कार्यक्रम के दौरान राहुल देशपांडे के गाने को रोककर एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को सम्मानित किया गया।
सचिन अहीर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को कैप्शन दिया, ‘यही है क्या मराठी कलाकारों का सम्मान, वर्ली में बीजेपी द्वारा आयोजित ‘मराठी सन्मानाचा आपला मराठमोळा दीपोत्सव’… मराठी कलाकारों का मजाक…’
हाच का मराठी कलाकारांचा सन्मान….!!!!
भाजप आयोजित मराठी सन्मानाचा आपला मराठमोळा दीपोत्सव जांबोरी मैदान, वरळी येथे
मराठी कलाकारांची चेष्टा……..@abpmajhatv @TV9Marathi @saamTVnews @JaiMaharashtraN @zee24taasnews @ANI @ShivsenaComms pic.twitter.com/f7HxpcFbUV— Sachin Ahir (@AhirsachinAhir) October 20, 2022
इस वीडियो को लेकर आशीष शेलार (Ashish Shelar) ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि,’उद्धव ठाकरे को एक बार फिर चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए। उन्हें अपनी पार्टी का नाम बदलकर ‘हमेशा रोने वाली सेना’ रखना चाहिए। वे खुद से कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करते हैं। कार्यक्रम में किसी का अपमान नहीं किया गया है। इस कार्यक्रम में में बॉलीवुड एक्टर भी आ रहे हैं, यह मराठी लोगों के लिए गर्व की बात है। ‘
सचिन अहीर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिख रहा है कि, राहुल देशपांडे गाने पर परफॉर्म कर रहे, तभी टाइगर श्रॉफ प्रोग्राम में एंट्री करते हैं। इसके बाद इस कार्यक्रम में पांच मिनट का ब्रेक लिया जाता है। इस समय राहुल देशपांडे कहते है कि, यदि मैं ब्रेक लेता हूं तो आगे गाने पर परफॉर्म नहीं करूंगा। इस बारे में कार्यक्रम के आयोजकों से चर्चा हुई। इस समय राहुल कहते हैं, ’20 मिनट में मैं गाना परफॉर्म करूंगा। उसके बाद आप जो करना चाहें कर सकते हैं।’ लेकिन फिर भी टाइगर को मंच पर सम्मानित किया जाता है।