बागी 4 का गाना ‘बाली सोणी’ रिलीज
Baaghi 4 Song Bahli Sohni Out: बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म में एक्टर मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसमें टाइगर के धाकड़ एक्शन और संजय दत्त के दमदार लुक ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया था। अब फिल्म का दूसरा गाना ‘बाली सोणी’ रिलीज कर दिया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
‘बाली सोणी’ में पहली बार टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू की जोड़ी नजर आ रही है। हरनाज और टाइगर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री और बेहतरीन डांस मूव्स ने गाने को खास बना दिया है। इस गाने को बादशाह, मणि मोदगुल और निकिता गांधी ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल बादशाह और मणि मोदगुल ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक भी इन्हीं ने कंपोज किया है। गाने को मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।
टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही इस गाने ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर लोग खासतौर से हरनाज संधू और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं। यह एक पार्टी सॉन्ग है जो आने वाले समय में क्लब्स और डीजे प्लेलिस्ट का हिस्सा जरूर बनेगा। फिल्म के पहले गाने ‘गुजारा’ को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं, ‘बाली सोणी’ की रिलीज ने फिल्म के प्रति लोगों की बेसब्री और बढ़ा दी है।
ये भी पढ़ें- राउडी राठौर 2 की स्क्रिप्ट फाइनल, बॉलीवुड को मिलने वाला है नया एक्शन-एंटरटेनर फिल्म
कहानी की बात करें तो ‘बागी 4’ में टाइगर श्रॉफ अपने प्यार के लिए दुनिया से भिड़ते दिखाई देंगे, वहीं संजय दत्त विलेन के तौर पर फिल्म में एक नया रंग भरने वाले हैं। फिल्म में हरनाज संधू टाइगर श्रॉफ की प्रेमिका बनी हैं। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म की कहानी और पटकथा लिखी है, जबकि निर्देशन ए. हर्ष ने किया है। एक्शन, ड्रामा और इमोशन से भरपूर ‘बागी 4’ इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो आगामी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।