Baaghi 4 Teaser: टाइगर श्रॉफ की फिल्म को एनिमल की सस्ती नकल बता रहे लोग
Baaghi 4 Teaser Review: टाइगर श्रॉफ की बागी 4 अगले महीने 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले आज फिल्म का टीजर जारी किया गया। टीजर में टाइगर श्रॉफ बेहद खतरनाक एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। संजय दत्त की झलक भी टीजर में दिखाई गई है। दोनों के बीच खूंखार युद्ध दिखाया गया है। बागी 4 के टीजर में खून पानी की तरह बहता हुआ नजर आ रहा है। फिल्म का टीजर देखकर कुछ लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है, तो वहीं कुछ लोग आलोचना करते हुए और इसे एनिमल फिल्म की सस्ती नकल बताते हुए नजर आए हैं
सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को देखने के बाद मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। कुछ यूजर्स ने फिल्म की तारीफ की है। बागी 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों ने फिल्म की जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है टाइगर श्रॉफ बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रहे हैं, एक नए सुपरस्टार का जन्म हुआ है। दूसरे यूजर ने लिखा वह फिल्म देखने के लिए बेताब हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा टाइगर श्रॉफ का एक्शन में कोई मुकाबला नहीं है।
ये भी पढ़ें- हिमांशी नरवाल के बिग बॉस 19 में आने की क्यों उड़ी अफवाह, एल्विश यादव से है कनेक्शन!
बागी 4 का टीजर साजिद नाडियाडवाला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। 1 मिनट 49 सेकंड के टीजर की शुरुआत ही खून खराबे से होती है, जहां टाइगर श्रॉफ बताते हैं जरूरत और जरूरी में फर्क होता है और आखिर में वह एक डायलॉग बोलते हैं हर आशिक में एक विलेन होता है।
बागी 4 का टीजर
टीजर में दिखाए गए खून खराबे को देखकर सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स हैरान है। बागी 4 के टीजर को देखने के बाद वह इसे रणबीर कपूर की एनिमल फिल्म की सस्ती कॉपी बता रहे हैं। कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है रणबीर कपूर एक हैं और संदीप रेड्डी वांगा भी एक ही हैं कोई दूसरा वैसा नहीं बन सकता। फिल्म के टीजर में दिखाए गए कुछ दृश्य यकीनन एनिमल फिल्म की तरह दिखाई पड़ रहे हैं और शायद यही कारण है कि इसे एनिमल फिल्म की सस्ती नकल बताया जा रहा है।