Image-Twitter
मुंबई: मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से एक घटना सामने आई है। दरअसल यहां का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए एक शख़्स की पिटाई कर रहे हैं। ऐसे में अब घटना सामने आने के बाद इस वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि जिस शख्स की पिटाई हो रही है वो मुस्लिम है और वो एक हिंदू नाबालिग लड़की को घुमा रहा है। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला…
ऐसे में अब कहा जा रहा है कि एक हिंदू नाबालिग लड़की को घुमा रहा था इस वजह से ही उसकी पिटाई की जा रही है। आज यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर अब मुंबई पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और पता लगाना शुरू किया है की आखिर इस घटना को क्यों और कैसे अंजाम दिया है। चूंकि यह घटना GRP के ज्यूरीडिक्शन में हुआ है इस वजह से GRP को इस बात की जानकारी दी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, युवक को मारपीट का यह वीडियो 21 जुलाई का है और जिस शख़्स की पिटाई हो रही है वो भी वहीं आसपास का ही रहने वाला है। ऐसे में अब घटना की जानकारी मिलते पुलिस इस वीडियो में दिखाई देने वाले सभी लोगों की तलाश कर रही है। घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि जिस नाबालिग लड़की की वजह से ये सारा कांड हुआ वो अंबरनाथ की रहने वाली है। दरअसल लड़की कुछ दिनों से गायब थी और जब वो कहीं नहीं मिल रही थी तब उसके घरवालों ने अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में अपहरण (363 of IPC) का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद यह मारपीट की घटना सामने आई है।
A shocking viral video has come to light of a mob beating a young man at Bandra station while the crowd is happily filming the incident. The young man, a Muslim, was travelling in a train with a young Hindu girl (allegedly a minor) when the mob chanting ‘Jai Shri Ram’ hit him… pic.twitter.com/eQgTIUjxtl — Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) August 16, 2023
फिर हुआ यह कि लोगों ने गायब हुई लड़की को युवक के साथ बांद्रा टर्मिनस पर देख लिया और इसके बाद फिर लोगों की भीड़ ने दोनों को बांद्रा टर्मिनस पर पकड़ा और युवक की जमकर पिटाई की। फिर घटना को देखते हुए उस लड़की को अंबरनाथ पुलिस स्टेशन में सौंप दिया। जब यह वीडियो वायरल हुआ तब लोकल पुलिस यानी की निर्मल नगर पुलिस को इस बात को जानकारी मिली। पुलिस वीडियो को देखने के बाद जांच में जुट गई है और वीडियो में दिख रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश कर रही है। फ़िलहाल यह वीडियो ट्वटर पर ट्रेंड हो रहा है।