उल्लेखनीय है की मनमाड शहर दो हिस्सों में बटा हुआ है। एक हिस्सा रेलवे ब्रिज के दक्षिण भाग में तो दूसरा उत्तर भाग में स्थित है दोनों हिस्सों को जोडनेवाला एकमात्र रेलवे का यह ओवर ब्रिज है। बड़े अस्पताल, स्कुल, नपा कार्यालय, पुलिस स्टेशन, सरकारी अस्पताल, बैंक, बाजार समिति समेत लगभग सभी महत्वपूर्ण विभाग और कार्यलय एक ओर होने के कारण दूसरे हिस्से के लोगों को इस ओर आना ही पड़ता है। लेकिन ब्रिज पूरी तरह से बंद किये जाने के कारण दोनों ओर के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।