शांतिपूर्ण आंदोलन को ना बनाए हिंसक
जाधव ने कहा कि आंदोलन के अगले चरण में जनजागृति करना है, हम शांति से आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि हमारे आंदोलन को हिंसक बनने का मौका नहीं दिया जाए। आंदोलन में मनसे शहर अध्यक्ष रविंद्र मोरे, मनविसे महासचिव संदीप पचांगे, मनसे जनहित विधि प्रकोष्ठ शहर अध्यक्ष स्वप्निल महिंद्रकर, पुष्कराज विचारे, सुशांत सूर्यराव, दिनकर फुल्सुंदर, समीक्षा मार्कण्डेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या मनसैनिक शामिल थे।