
लखनऊ: विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के विशेष आमंत्रण पर राजस्थान के राज्यपाल (Governer of Rajsthan) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) कई वर्षों बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा पहुंचे। यहां उन्होंने विधानसभा (UP Assembly) में हुए बदलावों (Changes) को देखा और सराहना (Praised) की ।
राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र कई वर्षो बाद उत्तर प्रदेश की विधानसभा जब पहुंचे तो विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इसके बाद मिश्र यहां लगभग एक घंटे से अधिक उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने पूरी विधानसभा का भ्रमण किया और विधानसभा के पुराने स्वरूप को याद करते हुए यहां हुए बदलाव की सराहना की।
इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभा मंडप, सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के लिए बनाई गयी आधुनिक लाबी, नवीनीकृत गलियारों, सेल्फी प्वाइंट का भी भ्रमण किया। जहां पर विधान सभा में स्थापित किए गए महापुरूषों के तैल चित्रों आदि को देखा।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राज्यपाल कलराज मिश्र को बताया कि 18वीं विधान सभा में कई सदस्य पूर्व प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर्स, शोध धारक एवं विधि स्नातक सदस्य के रूप में निर्वाचित होकर आए हैं।

महाना ने राज्यपाल कलराज मिश्र सभा मण्डप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में जो सूचनाएं शासन से अथवा मा0 विधायकों के माध्यम से सदन में आती हैं उन्हें आनलाइन किया गया है।
साथ ही सदन में जो भी कार्यवाही सदन के पटल पर रखी जाती हैे, उनको भी ई-बुक पर आनलाइन संचालित किया जा रहा है। उ0प्र0 विधान सभा पेपरलेस है और यहां पर ई-विधान की योजना लागू की जा चुकी है।

महाना ने उन्हें यह भी बताया कि विधानसभा में नई व्यवस्थाएं लागू होने के बाद छात्र छात्राएं व्यापारी और विधायकों के परिजन विधानसभा देखने आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना एवं प्रमुख सचिव विधान सभा सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।






