गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम उर्फ सोन्या विनोद काकड़े, आकाश विनायक भूरे, शुभम युवराज सर्वदे, अजय नंदू होले, और नवनाथ शांताराम बच्चे है। पुलिस के मुताबिक, संजय कुरुंदवाडे आलंदी फाटा स्थित अपनी वर्कशॉप से एकता नगर के लिए निकले थे। तभी पांच-छह लोगों के समूह ने उनकी कार रोकी। जिसके बाद आरोपियों ने व्यापारी को कार से नीचे उतरने के लिए कहा, उन्हें जबरन रिक्शा में बिठा लिया और एक सुनसान जगह पर ले गए। धारदार हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि तुम व्यापारी हो, हमें एक करोड़ नहीं दोगे तो हम आपके परिवार का खेल खेलेंगे। डरे हुए संजय कुरुंदवाडे ने इस बात के बारे में किसी को नहीं बताया।