अजित पवार-शरद पवार
अकोला/ मुंबई: एनसीपी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) ने गुरुवार को कहा कि डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) का सीएम (Chief Minister) बनने का सपना (Dream) एक सपना ही बन कर रह जाएगा। उन्होंने यह बात अकोला में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। कई बार डिप्टी सीएम बनने के बाद अजित ने भी कहा है कि अब वे मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। वहीं हाल ही में जब डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि अजित पांच साल के सीएम बने। जबकि शरद पवार ने कहा कि अजित के सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा। हाल ही में अजित ने महायुति सरकार में शामिल होने के 100 दिन पूरे होने पर राज्य के लोगों के नाम एक पत्र जारी कर अपनी उपलब्धियां गिनाई थी। इस बारे में भी बड़े पवार ने तंज कसते हुए कहा कि अजित ने दिल्ली दरबार के सामने अपना स्वाभिमान गिरवी रख दिया है।
हमारी सरकार फिर आएगी
शरद पवार ने विश्वास जताया है कि एक बार फिर महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी आएगी। उन्होंने कहा कि लोगों की जो प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। उसको देखते हुए अगर वोटों का बंटवारा नहीं हुआ तो आघाडी में शामिल तीनों पार्टियां सत्ता में आ सकती हैं। इसके लिए सभी दलों को मिलकर प्रयास करना होगा।
किसानों का कर्जा माफ नहीं कर रही मौजूदा सरकार
एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में किसानों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो किसानों का 67 हजार करोड़ का कर्ज पूरी तरह माफ किया गया था। अब सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही है। सिर्फ अलग-अलग प्रस्ताव लाए जाते हैं। पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री ने अकोला में गुरुवार को सहकार महर्षी कै. डॉ.वा.रा. कोरपे जन्मशताब्दी महोत्सव समापन एवं सहयोग बैठक के अध्यक्ष पद से बोल रहे थे।
वंचित पर बड़ा बयान
वंचित बहुजन आघाडी नेता प्रकाश आंबेडकर के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल होने पर शरद पवार ने कहा कि वह इसको लेकर सकारात्मक हैं। उन्होंने रेखांकित किया कि उनके पूर्व सहयोगी छगन भुजबल ने एक बार सुप्रिया सुले को राकां अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव किया था। लेकिन भुजबल ने अब खुद पाला बदल लिया है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा नेता पंकजा मुंडे अपना दल बनाती हैं तो उनके इस कदम को समर्थन मिलेगा। मुंडे पूर्व में कह चुकी हैं कि भाजपा ने उन्हें किनारे कर दिया है।