लखनऊ: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण में उत्तर प्रदेश के आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और मुजफ्फरनगर सीट शामिल हैं। इन सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक यूपी के इन सीटों पर 25. 20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 तक होगा।
UP के 8 निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत
1. सहरानपुर- 29.84%
2. कैराना- 25.89%
3. मुजफ्फरनगर- 22.62%
4. बिजनौर- 25.50%
5. नगीना (अजा)- 26.89%
6. मुरादाबाद- 23.35%
7. रामपुर- 20.71%
8. पीलीभीत- 26.94%
80 प्रत्याशियों की दावेदारी
बता दें कि यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर करेंगे। इन आठ सीटों पर कुल 80 प्रत्याशियों ने दावेदारी की है, जिनमें 7 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार कैराना लोकसभा क्षेत्र से हैं, जबकि सबसे कम 6-6 उम्मीदवार नगीना (अ0जा0) और रामपुर लोकसभा क्षेत्र से हैं।
यूपी में शांति पूर्वक मतदान कराने के लिए ये हैं व्यवस्थाएं
1. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 10 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं।
2. चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4083 भारी वाहन, 5058 हल्के वाहन और 65380 मतदान कार्मिक लगाए गए हैं।
3. चुनाव में मतदान के लिए 18662 ईवीएम की कंट्रोल यूनिट, 18734 बैलट यूनिट और 19603 वी0वी0पैट तैयार किए गए हैं।
4. चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है।
5. 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनों स्तरों पर किया जा रहा है ।
6. प्रथम चरण में कुल 111 आदर्श मतदेय स्थल, 45 समस्त महिला प्रबंधित मतदेय स्थल, 36 समस्त युवा कर्मी मतदेय स्थल तथा 32 समस्त दिव्यांग प्रबंधित मतदेय स्थल बनाए गए हैं।
7. मतदाताओं को वोटर इन्फार्मेशन स्लिप वितरित की गई है, जिससे उन्हें अपने वर्तमान मतदेय स्थल एवं क्रम संख्या की जानकारी हो सकेगी।
8. मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है।
9. मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे एल्फाबेटिक लोकेटर मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे।
10. दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर एवं जगह-जगह पर वॉलन्टियर की व्यवस्था की गई है।
11. मतदाता फोटो पहचान पत्र के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र मतदेय स्थल पर मतदाताओं की पहचान किये जाने हेतु मान्य होंगे।
12. मतदान प्रतिशत की जानकारी 2-2 घण्टे पर मीडिया को प्रेषित की जाएगी।
13. मतदान से संबंधित कोई भी शिकायत 18001801950 पर काल करके दर्ज कराई जा सकती है।