मुंबई इंडियंस ने दर्ज की जीत, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
MI vs GG Match News In Hindi: महिला प्रीमियर लीग 2026 के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जॉयंट्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। मुंबई की इस जीत की सूत्रधार कप्तान हरमनप्रीत कौर रहीं, जिन्होंने मोर्चे से अगुवाई करते हुए टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। इस सीजन में मुंबई की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि गुजरात को तीन मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जॉयंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 192 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। गुजरात की ओर से जॉर्जिया वोरहैम ने सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में कनिका आहूजा ने 35 रन बनाए, जबकि अंत में भारती फूलमाली ने मात्र 15 गेंदों पर 36 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेलकर स्कोर को 190 के पार पहुंचाया। वहीं, मुंबई की ओर से शबनीम इस्माइल और अमेलिया केर ने अहम विकेट चटकाए।
193 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (13) और हेले मैथ्यूज (22) सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गईं।, इसके बाद अमनजोत कौर ने 26 गेंदों पर 40 रनों की तेज पारी खेलकर मुंबई को मैच में बनाए रखा।
अमनजोत के आउट होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कमान संभाली। उन्होंने मात्र 43 गेंदों पर नाबाद 71 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। दूसरे छोर पर निकोला कैरी ने भी आक्रामक रुख अपनाया और 23 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों के बीच हुई साझेदारी की बदौलत मुंबई ने महज 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
गुजरात जायंट्स की टीम शानदार लय में नजर आ रही थी। पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली चौंकाने वाली जीत ने टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा दिया था। उस मैच में सोफी डिवाइन ने एक ही ओवर में 32 रन ठोकते हुए 95 रनों की विस्फोटक पारी खेली और नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें:- MI W vs GG W: जॉर्जिया-भारती की ताबड़तोड़ पारी से गुजरात ने बनाए 192 रन, मुंबई के सामने होगी चुनौती
वहीं दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस अपनी मजबूत और धारदार गेंदबाजी के भरोसे गुजरात की आक्रामक बल्लेबाजी को रोकने के इरादे से मैदान पर उतरी थी। निकोला केरी, अमेलिया केर और शबनीम इस्माइल की गेंदबाजों की तिकड़ी ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इन गेंदबाजों ने मैच की शुरुआत में ही गुजरात के कई दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया लेकिन इसके बावजूद टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में सफल रही।
बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच का पूरा फायदा मुंबई ने उठाया और कप्तान कौर की शानदार पारी के दम पर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने न सिर्फ दो अहम अंक हासिल किए बल्कि गुजरात की लगातार दो मैचों की जीत का सिलसिला भी तोड़ दिया। गुजरात के लिए यह मुकाबला इसलिए भी भारी पड़ा क्योंकि उनकी स्टार खिलाड़ी यास्तिका भाटिया चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं जबकि मुंबई इंडियंस ने अपनी पिछली जीत वाली टीम के साथ ही मैदान में उतरने का फैसला किया था।