हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग (फोटो सोर्स- X/WPL)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: इस साल रोमांचक तरीके से वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम फाइनल में पहुंची हैं। साल 2023 की तरह एक बार फिर से ये दोनों टीमें डब्ल्यूपीएल फाइनल 2025 में खिताब के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आएंगी। इस साल का फाइनल मुकाबला आज यानी 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से शुरु होने वाला है। WPL के इतिहास में एक तरफ जहां मुंबई इंडियंस की टीम अपना दूसरा फाइनल खेल रही है तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स की टीम तीसरी बार फाइनल मैच में शिरकत कर रही है।
इस अहम मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर और दिल्ली की अगुवाई कर रही मेग लैनिंग किसी भी कीमत पर इस मैच में अपने नाम करना चाहेंगी। तो आइए इसी कड़ी में अब मुकाबले से पहले पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और मैच प्रिडिक्शन पर बात कर लेते हैं।
मुंबई के ब्रेबोर्न क्रिकेट स्टेडियम की पिच का इतिहास हमें ये बताता कि यहां पर बल्लेबाजी करना आसान है। अगर बात करें इस साल खेले गए तीन मुकाबलों के बारे में तो ब्रेबोर्न में औसत स्कोर 197 रन रहा है। इसके अलावा जिस भी टीम ने इन तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी की है वो मैच जीती है। जिसका मतलब हुआ कि इस मैदान पर चेज करना गलत साबित हो सकता है। आज के मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी तो वो पहले बल्लेबाजी करने की कोशिश करेगी।
𝙏𝙝𝙚𝙮 𝙈𝙚𝙚𝙩 𝘼𝙜𝙖𝙞𝙣….𝙄𝙣 𝙏𝙝𝙚 𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡 😍
Delhi Capitals 🆚 Mumbai Indians
🗓 Saturday, March 15, 2025
⏰ 8.00 PM IST
🏟 Brabourne Stadium, Mumbai#TATAWPL | #DCvMI | #Final | @DelhiCapitals | @mipaltan pic.twitter.com/e2fyj21ViB— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) March 13, 2025
WPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इस दौरान दो बार दिल्ली की टीम ने बाजी मारी है। वुमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास में ये दोनों टीमें ओवरऑल 7 बार भिड़ चुकी हैं। इस दौरान 4 बार दिल्ली जबकि 3 बार मुंबई की टीम ने मैच जीता है। आंकड़ों के अनुसार दिल्ली की टीम मुंबई पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रही है। इस साल भी दोनों ही मुकाबलों में दिल्ली की टीम ने मुंबई को मात दी है। ऐसे में फाइनल मुकाबला मुंबई के लिए थोड़ा सा कठिन दिख रहा है। लेकिन क्रिकेट को अनिश्चतित्ताओं का खेल कहा जाता है। ऑन-द-डे जो भी टीम अच्छा मुकाबला खेलेगी वो ही मैच को अपने नाम करने में कामयाब होगी।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिगेजस एनाबेल सदरलैंड, मारिजेन कैप, जेस जोनासन, सारा ब्राइस, निकी प्रसाद, शिखा पांडे, टिटास साधु, मिन्नु मणि।
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया, नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, अमनजोत कौर, सजीवन सजना, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनिम इस्माइल, सायका इशक।