भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो सोर्स/@BCCI)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्ट: कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आईसीसी (ICC) के हर इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। जिसका नतीजा ये रहा कि टीम इंडिया ने टी20 विश्वकप 2024 के बाद इस साल चैपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम कर दिया। इस साल टीम इंडिया ने चैंपियन ट्रॉफी के आयोजन में एक भी मैच नहीं हारा। पहले न्यूजीलैंड फिर पाकिस्तान, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताब को अपने नाम किया। इसके साथ ही टीम इंडिया तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम करने में कामयाब हो गई।
लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि क्या चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम के पास रहेगी या नहीं। आईसीसी के नियम के अनुसार इसके इवेंट में किसी भी टीम की जीत के कुछ दिन तक वो ट्रॉफी उस देश के पास रहती है। लेकिन बाद में चैंपियन टीम को ट्रॉफी आईसीसी को ही सौंपना पड़ता है। इसके बाद जब कोई अगला टूर्नामेंट होता है तो वो ही ट्रॉफी उपयोग में लाई जाती है। लेकिन द्वपक्षीय सीरीज में ऐसा नहीं होता है। बायलेटरल सीरीज में जो भी टीम सीरीज को जीतेगी तो वह उस ट्रॉफी को अपने पास रख सकती है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियंस ट्रॉफी की तर्ज पर वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को भी कोई टीम हमेशा के लिए अपने पास नहीं रख सकती है। लेकिन आईसीसी ओरिजनल ट्रॉफी की तरह टूर्नामेंट से पहले एक और ट्रॉफी बनाती है। जिसे कि विजेता टीम को दे दिया जाता है और ओरिजनल ट्रॉफी को खुद आईसीसी रख लेता है। इस वक्त भारतीय टीम आईसीसी के 7 टूर्नामेंट जीत चुकी है। ऐसे में ये सभी ट्रॉफियां BCCI के हेड ऑफिस में हैं। बता दें कि BCCI का हेड ऑफिस मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बना हुआ है।