BCCI ने शेयर की टीम की तस्वीर (सौजन्य- सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: भारतीय युवा टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए मंगलवार को रवाना हो गई। पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई को हरारे स्पोर्ट क्लब में खेला जाना है। श्रृंखला के सभी पांच मुकाबले इसी मैदान पर खेले जाएंगे। आखिरी मैच 14 जुलाई को इसी मैदान पर खेला जाएगा।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की है। पोस्ट में अभिषेक शर्मा, मुकेश कुमार, ऋतुराज गायकवाड़, आवेश खान, रियाग पराग की तस्वीर शेयर की गई है।
Jet ✈️
Set 👌
Zimbabwe 🇿🇼#TeamIndia 🇮🇳 | #ZIMvIND pic.twitter.com/q3sFz639z7— BCCI (@BCCI) July 1, 2024
भारतीय टीम के कोच पूर्व क्रिकेटर और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस दौरे पर टीम के साथ मौजूद रहेंगे। वो भी तस्वीरों में टीम के साथ नजर आए। बीसीसीआई ने टीम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- जेट सेट जिम्बाब्वे।
BCCI ने शेयर की तस्वीरें (सौजन्य- सोशल मीडिया)
जिम्बाब्वे के साथ खेली जा रही इस पांच मैचों की सीरीज में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। टीम में यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे और संजू सैमसन को शामिल किया गया है। इनके साथ ही रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद जैसे रिजर्व खिलाड़ियों को भी यह सीरीज खेलने का मौका दिया गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम प्लेयर (सौजन्य- सोशल मीडिया)
बीते एक साल से आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले होनहार खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट ने सोमवार को टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन में भारत के खिलाफ खेल रही टीम की घोषणा की थी। जिम्बाब्वे ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत का सामना करने के लिए युवा टीम को चुना है। टीम में एंटम नकवी को शामिल किया गया है। घरेलू सर्किट में एंटम नकवी का टी20 में 146.80 के प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी में रिकॉर्ड है।
अभिषेक और ध्रुव (सौजन्य- सोशल मीडिया)
प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका 72.00 का प्रभावशाली औसत है और लिस्ट-ए क्रिकेट में उनका असाधारण औसत 73.42 है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने से पहले उनकी क्षमता को दर्शाता है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन सैमन्स के पास टीम को फिर से बनाने की जिम्मेदारी होगी।
जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार और तुषार देशपांडे।
टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम: सिकंदर रजा (कप्तान), अकरम फराज, बेनेट ब्रायन, कैंपबेल जॉनथन, चतारा तेंदाई, जोंगवे ल्यूक, काया इनोसेंट, मैडांडे क्लाइव, मधेवेरे वेस्ली, मारुमानी तादिवानाशे, मसाकाद्जा वेलिंगटन, मावुता ब्रैंडन, मुजरबानी ब्लेसिंग, मायर्स डियोन, नकवी एंटम, नगारवा रिचर्ड, शुम्बा मिल्टन।