वरूण चक्रवर्ती (Image-Social Media)
नवभारत डेस्क: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनको धमकी भरे फोन कॉल्स आए। दरअसल, 2021 टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद यह घटना हुई थी। उन्होंने बताय़ा कैसे उनके घर का पता लगाया गया। यहां तक कि एयरपोर्ट से उनका पीछा भी किया गया और यह टूर्नामेंट दुबई में चार साल पहले हुआ था।
बता दें कि चक्रवर्ती ने 2020 और 2021 के इंडियन प्रीमियर लीग सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले सीजन में 17 वहीं दूसरे में 18 विकेट लिए थे। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और पहले दौर से ही बाहर हो गए। टीम को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से हार का सामना करना पड़ा था और वे नॉकआउट में भी जगह नहीं बना सके।
ये टूर्नामेंट चक्रवर्ती के लिए भी भूलने लायक था, क्योंकि वरुण ने सिर्फ तीन मैच खेले और एक भी विकेट नहीं लिया। उन्होंने अपने अभियान के बाद फैंस की प्रतिक्रिया के बारे में बताया और बताया कि उन्हें धमकी भरे कॉल्स आए एयरपोर्ट पर पीछा किया गया और उनके घर का पता भी लगा लिया गया।
उन्होंने यूट्यूब पर एक पॉडकास्ट में बताया कि 2021 वर्ल्ड कप मेरे लिए एक काला समय था। मैं उस समय डिप्रेशन में चला गया था। मैं टीम में बहुत उम्मीदों के साथ आया था, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले सका। उन्होंने कहा कि इसके बाद, मुझे तीन साल तक चयन के लिए भी नहीं माना गया।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने आगे कहा कि 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद, मुझे भारत में लैंड करने से पहले ही धमकी भरे कॉल्स आने लगे। चक्रवर्ती ने कहा कि अगर मैं भारत आने की कोशिश करूंगा, तो मैं नहीं आ पाऊंगा। उन्होंने मेरे घर का पता भी लगा लिया और ऐसी ही चीजें। एयरपोर्ट से आते वक्त, मैंने देखा कि लोग बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे। लेकिन मैं समझता हूं कि प्रशंसक बहुत भावुक होते हैं।