File Photo
लखनऊ: भारत और श्रीलंका (IND vs SL T20 Series) के बीच आज यानी 24 फरवरी से तीन मैच की टी20 सीरीज का आगाज (IND vs SL 1st T20) होने वाला है। वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ करने के बाद भारत अब लंका पर जीत हासिल करने को पूरी तरह तैयार है। हालांकि, सीरीज शुरू होने से पहले भारत के लिए दो बुरी खबर भी आई है। इंडियन टीम के दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी सूर्यकुमार यदाव (Suryakumar Yadav) और दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो चुके हैं। लेकिन, भारत के लिए एक खुशखबरी भी है। वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद भारत आईसीसी टी20 रैंकिंग (ICC T20 Ranking) में शीर्ष पर पहुंच गया है।
सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट की वजह से यह सीरीज नहीं खेलेंगे। वहीं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस सीरीज में नज़र नहीं आएंगे। उन्हें इस सीरीज से ब्रेक दिया गया है। उनके सतह स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भी इस सीरीज के लिए ब्रेक पर हैं। यह दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। तो आइए जानते हैं आज के मैच से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां…
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच 24 फरवरी यानी गुरुवार को खेला जाएगा।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी-20 मैच लखनऊ में इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मैच का टॉस भारतीय समयानुसार शाम साढ़े छह बजे होगा, जबकि मैच सात बजे से शुरू होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर देख सकते हैं। वहीं इसका लाइव स्ट्रीमिंग आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप या वेबसाइट पर देख सकते हैं।