भारत ने 13 साल बाद एक बाद एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। वहीं टी20 विश्वकप की बात करें तो करीब 17 साल बाद भारत ने यह ट्रॉफी उठाई है। (सोर्स-एएनआई)
फाइनल में भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से शिकस्त देते हुए यह ख़िताब अपने नाम किया है। दूसरी बार भारत ने टी20 विश्वकप खिताब जीता है। (सोर्स-एएनआई)
एक समय ऐसा था कि भारत हार के करीब था। अफ्रीका को 30 गेंद में 30 रन की ज़रूरत थी क्लासेन और मिलर क्रीज पर थे लेकिन फिर हार्दिक के ओवर के बाद मैच बदल गया। (सोर्स-एएनआई)
आखिरी ओवर में भी अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे मिलर ने पहली गेंद को लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर भेज ही दिया था लेकिन सूर्यकुमार यादव ने शानदार कैच पकड़ते हुए मिलर को चलता कर दिया। (सोर्स-एएनआई)
जीत के बाद खिलाड़ियों की आंख से ख़ुशी के आंसुओं का सैलाब फूट पड़ा। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों की आंखें डबडबाई हुई नज़र आईं। (सोर्स-एएनआई)
जीत के बाद कोच राहुल द्रविड़ ने ट्रॉफी उठाकर ऐसे सेलिब्रेट किया मानो उन्होंने 2007 विश्वकप की जीत लिया हो। क्रिकेट फैन्स के तौर पर आपने द्रविड़ का यह रूप पहली बार देखा होगा! (सोर्स-एएनआई)