
सौरव गांगुली अपने भाई के साथ (फोटो-सोशल मीडिया)
पुरी: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली और उनकी पत्नी अर्पिता दोनों बाल-बाल बच गए। पुरी के समुद्र में जलक्रीडा का आनंद लेते समय इनकी स्पीडबोट पलट गई। इस हादसे के बाद दोनों सही सलामत हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी है। यह घटना शनिवार शाम को ‘लाइटहाउस’ के पास हुई जब दंपति ‘स्पीडबोट’ सवारी का आनंद ले रहे थे।
पुरी के बीच पर वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटी के दौरान ये हादसा हुआ। यह हादसा समुद्र में स्पीडबोट के पलटने से हुआ। जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि स्पीडबोट समुद्र में उलटी पड़ी है। जबकि लाइफगार्ड सभी पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
सौरव गांगुली के भाई की पत्नी अर्पिता गांगुली ने हादसे को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि नाव यात्रियों की निर्धारित क्षमता से काफी कम वज़न लेकर चल रही थी, जिसकी वजह से वह असंतुलित होकर पलट गई।
Sourav Ganguly’s Brother and Sister-in-Law Rescued After Speedboat Capsizes Off Puri Coast A speedboat carrying tourists capsized in the deep sea off the coast of Puri on Saturday evening, leaving four people struggling to stay afloat. Fortunately, all four were rescued safely.… pic.twitter.com/ZX0Ie6wFpJ — Kamalika Sengupta (@KamalikaSengupt) May 26, 2025
अर्पिता ने बताया कि समुद्र में पहले से ही बहुत तेज बहाव था। जिस नाव में हम बैठे थे, उसकी अधिकतम क्षमता 10 लोगों की थी, लेकिन पैसे के लालच में वे सिर्फ 3-4 लोगों को ही बैठा रहे थे। यह उस दिन समुद्र में जाने वाली आखिरी नाव थी। पहले से ही कुछ तकनीकी दिक्कतें आ चुकी थीं, तो मैंने पूछा भी कि जब ऐसा हो गया है तो जाना ठीक रहेगा या नहीं। लेकिन उन्होंने कहा, ‘नहीं, कुछ नहीं होगा।’ पैसे के लालच में ही यह सब हुआ। सर (सौरव गांगुली के भाई) ने भी मना किया था, लेकिन फिर भी वे हमें ले गए।
सीएबी अध्यक्ष की पत्नी अर्पिता ने कहा कि भगवान की कृपा से हम बच गए। मैं अभी भी सदमे में हूं। ऐसा नहीं होना चाहिए और समुद्र में जलक्रीड़ा की व्यवस्था सही तरीके से की जानी चाहिए। मैं कोलकाता लौटने के बाद पुरी के पुलिस अधीक्षक और ओडिशा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखूंगी। घटना के बारे में उन्होंने कहा कि उनकी नौका एक बड़ी लहर की चपेट में आकर पलट गई और वह तथा उनके पति सहित सभी यात्री समुद्र में गिर गए।
WI vs IRE: केसी कार्टी के तूफानी शतक से उड़ा आयरलैंड, वेस्टइंडीज की 197 रन से बड़ी जीत
उन्होंने कहा कि शुक्र है कि ‘लाइफगार्ड’ द्वारा तुरंत कार्रवाई करने से हमारी जान बच गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शी स्थानीय लोगों ने बताया कि ‘स्पीडबोट’ एक बड़ी लहर की चपेट में आने के बाद संतुलन खो बैठी और समुद्र में पलट गई।






