मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को मैदान पर भिड़ना पड़ा भारी, ICC ने दी सख्त सजा
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत तो काफी पहले हो गई थी। लेकिन दोनों टीमों का बीच वो मुकाबला अब नजर आ रहा है, जिसके लिए यह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जानी जाती है। पहला टेस्ट पर्थ में भारत के नाम रहा था तो वहीं दूसरा डे-नाइट टेस्ट में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की। वहीं एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच तू-तू मैं-मैं देखनो को मिली थी। अब इस मामले पर आईसीसी ने एक्शन लिया है।
दरअसल, सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को 310 रन के स्कोर पर सातवां झटका दिया था। सिराज के यॉर्कर को हेड समझ नहीं पाए और बोल्ड हुए। उन्होंने 141 गेंद में 17 चौके और चार छक्के की मदद से 140 रन की शानदार पारी खेली। हेड को आउट करने के बाद हालांकि सिराज अपना आपा खो बैठे और सिराज ने आक्रामकता दिखाई जिस पर हेड ने भी पवेलियन लौटते समय उनसे कुछ कहा। इस दौरान सिराज और हेड के बीच तू-तू मैं-मैं देखने को मिली और माहौल कुछ सेकेंड के लिए गरम हो गया।
आईसीसी ने मोहम्मद सिराज तथा ट्रेविस हेड को दोषी पाते हुए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इस मामले पर आईसीसी की तरफ से कहा गया कि इन दोनों प्लेयर्स ने आईसीसी के नियम 2.5 का उल्लंघन किया है। इतना ही नहीं, आईसीसी ने ये बात भी माना है कि ट्रेविस हेड ने तो नियम 2.13 का भी उल्लंघन किया। इसके साथ ही सिराज तथा ट्रेविस हेड को एक एक डिमेरिट प्वाइंट्स दिया गया है। हालांकि दोनों खिलाड़ी के लिए राहत की बात यह है कि किसी को आगे किसी भी मैच के लिए प्रतिबंधित नहीं किया है। आईसीसी ने पहले ही बताया था कि दोनों प्लेयर्स की गलती है और अब सजा सुनाया गया है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद ट्रैविस हेड ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने उनसे कहा कि यह अच्छी गेंद थी। लेकिन सिराज ने मेरी बात को गलत समझा। अगर उन्हें ऐसा व्यवहार करना है तो क्यों नहीं।” बस उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया।
ट्रैविस हेड के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहम्मद सिराज ने कहा, “ट्रैविस हेड ने जो गाली दी, वह गलत थी। आप टीवी पर देख सकते हैं कि मैंने उनका अपमान करने के लिए कुछ नहीं कहा। यह सिर्फ जश्न मनाने का एक तरीका था। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कुछ भी कहा, वह गलत है। हेड कह रहे हैं कि उन्होंने ‘वेल बॉल’ कहा, लेकिन यह कहीं से भी स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने मेरी गेंदबाजी की तारीफ करने के लिए कुछ कहा है। मैं सभी का सम्मान करता हूं, लेकिन जिस तरह से ट्रैविस हेड ने इस विषय को सबके सामने पेश किया, यह सही नहीं है।