शुभमन गिल (फोटो- सोशल मीडिया)
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत अगले महीने 9 सितंबर से होने वाली है। वहीं, टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। बीते मंगलवार 19 अगस्त को इसके लिए बीसीसीआई के द्वारा टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई।
इस दौरान सूर्यकुमार यादव को कप्तान व शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसके बाद कई लोग हैरान दिखें। लोगों की ये हैरानी सूर्यकुमार यादव के लिए बल्कि शुभमन गिल के लिए थी। गिल ने लंबे वक्त के बाद टी20 टीम धमाकेदार एंट्री की, वो भी उपकप्तान के तौर पर।
गौरतलब है कि मौजूदा वक्त में शुभमन गिल टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं। रोहित शर्मा के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद इंग्लैंड सीरीज के दौरान उन्हें इस फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई थी। अब टी20 में गिल का उपकप्तान बनाना ये संकेत दे रहा है कि बीसीसीआई उनमें तीनों फॉर्मेट का कप्तान तलाश रहा है। खबर है कि अब साल 2027 में होने वाले वनडे विश्वकप में भी गिल को कप्तानी सौंपी जा सकती है। वहीं, कुछ समय बाद वो टी20 के भी कप्तान बन सकते हैं।
एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की कमाल संभालेंगे। इस वक्त सूर्यकुमार यादव की उम्र 34 साल है। अभी 2026 में होने वाले टी20 विश्वकप को एक साल का समय शेष है। तब वो 35 साल के हो जाएंगे। फिर हो सकता है कि एक दो साल के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा भी कह दे। ऐसे में बीसीसीआई जल्द ही टी20 के लिए भी नए कप्तान की खोज कर रहा है। वहीं, एशिया कप 2025 में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाना इस बात का संकेत हैं कि बोर्ड गिल को ही इस फॉर्मेट में कप्तान बनाना चाहता है।
आईपीएल 2025 में सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। वहीं, आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन निराशाजन था। अगर बात करें टीम इंडिया के लिए कप्तानी की भी तो यहां भी सूर्यकुमार यादव ने ठीकठाक जिम्मेदारी निभाई है। लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अच्छे से पता है कि सूर्या भाऊ लंबे वक्त तक टीम के साथ नहीं बने रहेंगे। इसलिए वो गिल के रूप में अपने फ्यूचर प्लान की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: 21 मैचों में 30 का एवरेज फिर भी बन गए उपकप्तान
पिछले साल शुभमन गिल अमेरिका और वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्वकप के दौरान टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। इसके बाद उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तान व बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच मुकाबलों की बड़ी सीरीज में टीम इंडिया की कमान सौंपी गई। इस दौरान भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें: चयनकर्ताओं पर उठे सवाल, रोहित के दोस्त ने श्रेयस अय्यर के लिए खोला मोर्चा
इंग्लैंड सीरीज को टीम इंडिया ने शुभमन गिल की अगुवाई में 2-2 की बराबरी के साथ खत्म किया। वहीं, इस दौरे में गिल के बल्ले से खूब रन बरे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाप पांच टेस्ट मैच में 750 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। वहीं, मुंबई में 19 अगस्त को एशिया कप के स्क्वॉड के ऐलान के वक्त मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बड़ी बात की। उन्होंने कहा कि पिछली बार जब गिल ने टी20 मैच खेला था, तब भी वो उपकप्तान थे। उस समय से ही हम इस दिशा पर सोच रहे थे। चीफ सेलेक्टर का ये बयान संकेत देता है कि गिल उनकी फ्यूचर प्लॉन में कप्तान के तौर पर स्पष्ट रूप से हैं।