सोनम उत्तम मस्कर (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारतीय निशानेबाज सोनम उत्तम मस्कर ने नई दिल्ली में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व कप फाइनल में 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में 252.9 अंक का स्कोर कर चांदी का तमगा हासिल किया है।
सोनम मस्कर के लिए यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और निशानेबाजी खेलों में भारत की सफलता में इजाफा करती है। एक अन्य भारतीय निशानेबाज तिलोत्तमा सेन फाइनल में छठे स्थान पर रहीं।
ISSF World Cup final 2024 | India’s Sonam Uttam Maskar wins silver medal in 10 M Air Rifle Women with a score of 252.9.
(file pic) pic.twitter.com/ott0ktEVLF
— ANI (@ANI) October 15, 2024
इस बीच, पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता चीन के निशानेबाज हुआंग युटिंग ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में 254.5 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। जबकि फ्रांस के ओसैन मुलर को कांस्य पदक मिला।
यह भी पढ़ें- हॉकी इंडिया लीग को लेकर उत्साहित पीआर श्रीजेश, बोले – विश्व कप की तैयारी के लिए है सही मंच
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सोनम उत्तम मस्कर ने आईएसएसएफ के वर्ल्ड कप में डेब्यू करते हुए भी सिल्वर पदक अपने नाम किया था। उन्होंने मिस्र में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक सिटी शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर पाइफल में 29 जनवरी को रजत पदक अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें- महिला टी20 वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुई टीम इंडिया, अब न्यूजीलैंड के साथ वनडे में आएगी नज़र
इस समय सोनम ने आठ महिलाओं के फाइनल में 252.1 का स्कोर बनाया था। हालांकि इस समय वह जर्मनी की अन्ना जानसेन से 0.9 पीछे रह गई थीं। इस प्रतियोगीता में पोलैंड की अनीता स्टेंकिविक्ज ने कांस्य पदक हासिल किया था।