आर्याना सबालेंका (फोटो- IANS)
Cincinnati Open: आर्याना सबालेंका के लिए सिनसिनाटी ओपन की बेहतरीन शुरुआत हो चुकी है। जी हां पूर्व चैंपियन आर्याना सबालेंका ने बीते शनिवार रात को पूर्व विंबलडन चैंपियन मार्केटा वोंद्रासोवा पर जीत दर्ज कर सिनसिनाटी ओपन का शानदार अंदाज में आगाज किया है। इस दौरान दुनिया की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी ने पहले सेट में वोंद्रोसोवा को खूब मेहनत कराई और कड़ी टक्कर दी। उन्होंने छह पॉइंट बचाकर 7-5 से सेट को अपने नाम किया।
मुकाबले में दर्शकों ने इस बार आर्याना सबालेंका का संयम देखा। उन्होंने पहले सेट अपने नाम करने के बाद इसे दूसरे सेट में भी बरकरार रखा। आर्याना ने दूसरे सेट के दौरान अपने खेल में और ज्यादा सुधार करते हुए 6-1 से जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद आर्याना ने बताया कि मार्केटा के खिलाफ खेलना आसान नहीं होता। उनके साथ मुकाबले में मुझे अपना ध्यान केंद्रित करना पड़ता है।
मैच खत्म होने के के बाद आर्यना सबालेंका ने कहा, “मार्केटा वोंद्रोसोवा के खिलाफ मुकाबला हमेशा कठिन होता है। आपको अपना ध्यान केंद्रित रखना होता है। उनके खिलाफ हर पॉइंट के लिए संघर्ष करना होता है।” मैच के दौरान वोंद्रोसोवा के पास भी कई मौके थे। उन्होंने दोनों सेटों में 12 ब्रेक पॉइंट बनाए, लेकिन उसका फायदा नहीं उठा पाईं। दूसरी ओर, सबालेंका ने अपने सीमित मौकों का पूरा फायदा उठाया और दूसरे सेट में दो-दो ब्रेक पॉइंट हासिल किए।
चेक गणराज्य की इस खिलाड़ी के साथ आठवें मैच में सबालेंका की पांचवीं जीत थी। सबालेंका का अगला मुकाबला ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू से होगा। पूर्व यूएस ओपन विजेता एम्मा रादुकानू ने ओल्गा डैनिलोविच पर 6-3, 6-2 से शानदार जीत हासिल की थी। डब्ल्यूटीए टूर पर दोनों खिलाड़ियों की यह पहली भिड़ंत थी।
ये भी पढ़ें: WWE का लाडला लैसनर, रिंग से दूर, फिर भी करोड़ों की कमाई, कॉन्ट्रैक्ट का बड़ा खुलासा
मार्च से अब तक शुरुआती मुकाबलों में अजेय रहीं रादुकानू, सबालेंका के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश करेंगी। दोनों इससे पहले दो बार आमने-सामने हो चुकी हैं, सबसे हालिया मुकाबला इस साल विंबलडन में हुआ था, जहां सबालेंका ने सीधे सेटों में जीत हासिल की थी। रादुकानू ने अभी तक शीर्ष रैंकिंग वाली बेलारूसी खिलाड़ी सबालेंका के खिलाफ एक भी सेट नहीं जीता है। सबालेंका के खिलाफ होने वाले रोमांचक मुकाबले में रादुकानू अपना पहला मैच जीतने की कोशिश करेंगी।
एजेंसी इनपुट के साथ