ऋतुराज गायकवाड़ (फोटो- सोशल मीडिया)
Ruturaj Gaikwad T20 Cricket Records: आईपीएल 2026 की तैयारी में जुटी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सीजन शुरू होने से पहले ही अपनी बल्लेबाजी का दमदार नमूना पेश करते हुए बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। टीम इंडिया से बाहर चल रहे गायकवाड़ इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं और वहीं उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि माना जाता है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में गायकवाड़ ने मैदान पर आते ही टी20 करियर के 5000 रन पूरे कर लिए। इन रनों में आईपीएल, अंतरराष्ट्रीय टी20 और घरेलू टी20 के सभी मैच शामिल हैं। इस उपलब्धि के साथ वे भारत के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए जिन्होंने यह आंकड़ा छुआ है। उनसे आगे सिर्फ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम आता है।
राहुल ने जहां 143 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी, वहीं गायकवाड़ ने 145 पारियों में 5000 रन पूरे कर दिए। उनके टी20 करियर में अब तक 6 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत करीब 39.33 और स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा रहा है, जो उनकी निरंतरता और आक्रामक अंदाज को दर्शाता है।
🚨 HISTORY BY RUTURAJ GAIKWAD 🚨 – Ruturaj becomes the 2nd fastest to complete 5000 runs in T20 by an Indian batter. 🇮🇳 Fastest is KL Rahul, Ruturaj is behind KL now. pic.twitter.com/Bmks7bx2tv — Johns. (@CricCrazyJohns) November 26, 2025
भले ही गायकवाड़ भारत के लिए इस उपलब्धि के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए हों, लेकिन वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी क्रिस गेल के नाम ही है। यूनिवर्स बॉस ने सिर्फ 132 पारियों में 5000 रन पूरे करते हुए टी20 क्रिकेट में एक ऐसा मानक स्थापित किया था जिसे पार करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है।
ऋतुराज गायकवाड़ की फॉर्म घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार शानदार बनी हुई है, लेकिन इसके बावजूद वह फिलहाल किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। आईपीएल में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों को खूब सराहा गया है। यही कारण है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2026 सीजन के लिए रिटेन भी किया है।
ये भी पढ़ें: न बैटिंग में दम, न बॉलिंग में धार…गंभीर की सरपरस्ती में घर में दूसरी बार शर्मसार हुई टीम इंडिया
अब सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या घरेलू प्रदर्शन और ताज़ा रिकॉर्ड उनकी राष्ट्रीय टीम में वापसी का रास्ता खोल पाएंगे। गायकवाड़ के खेल का ग्राफ जिस तरह ऊपर जा रहा है, उससे यह उम्मीद जरूर बढ़ गई है कि टीम इंडिया में उनका इंतजार ज्यादा लंबा नहीं होगा।