रियान पराग (फोटो सोर्स- एक्स)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की बीते शनिवार 22 मार्च को धमाकेदार अंदाज में शुरुआत हुई। इसका पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने केकेआर को शिकस्त दी। इसके बाद दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद में के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोट के चलते कप्तानी नहीं कर रहे हैं।
यही कारण है कि हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राजस्थान की टीम ने युवा बल्लेबाज रियान पराग को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। ऐसे में उनके लिए आईपीएल में कप्तानी का ये पहला अनुभव है। इसके अलावा आज रियान पराग ने कप्तानी करके एक नया किर्तीमान भी स्थापित कर दिया है।
रियान पराग अब आईपीएल में कप्तानी करने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए हैं। उन्होंने ऐसा करके पंबाज किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया है। इस वक्त रियान पराग की उम्र वर्तमान समय में 23 साल 133 दिन है। इससे पहले जब श्रेयस अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए साल 2018 में कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 23 साल 142 दिन थी।
IPL में कप्तानी करने वाले युवा कप्तान
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रियान पराग के लिए संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान को जीत दिलाने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। इस सीजन हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का ये पहला मुकाबला है। ऐसे में रियान परगा की कोशिश होगी कि वो अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस सीजन की पहली जीत दिलाए। अगर वो ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो कोच राहुल द्रविड़ उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखेंगे।