विशाखापट्टनम में रिंकू सिंह ने पकड़े चार कैच (फोटो- सोशल मीडिया)
IND vs NZ 4th T20I: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार फील्डर रिंकू सिंह ने फील्डिंग में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों के कैच लपककर टीम के लिए महत्वपूर्ण मौके बनाए। रिंकू की यह फील्डिंग न केवल मैच को प्रभावित करने वाली रही, बल्कि भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली भी साबित हुई।
रिंकू सिंह ने इस मुकाबले में कई अहम कैच लिए। कुलदीप यादव की गेंद पर उन्होंने डेवोन कॉन्वे का कैच लिया। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स का कैच भी रिंकू के हाथों में गया। विस्फोटक फिफ्टी लगाने वाले टिम सीफर्ट को उन्होंने अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट किया। इसके अलावा जैक फाउल्क्स का विकेट भी रिंकू की मदद से अर्शदीप ने लिया। इन कैचों ने न्यूजीलैंड की पारी को काफी प्रभावित किया।
इस प्रदर्शन के साथ रिंकू सिंह एक टी20 इंटरनेशनल मैच में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं। इससे पहले अजिंक्य रहाणे ने 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में चार कैच ही लिए थे। रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और सुरेश रैना जैसे खिलाड़ियों ने भी एक मैच में 3-3 कैच लिए थे।
रिंकू सिंह को भारत के बेहतरीन फील्डर्स में गिना जाता है। उन्होंने अब तक 39 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 30 कैच लिए हैं। उन्होंने कुल 38 पारियों में फील्डिंग की है, जिससे प्रति पारी उनका औसत 0.789 कैच है। यह औसत भारतीय टी20 खिलाड़ियों में सबसे बेहतरीन है, जिन्होंने 20 या उससे ज्यादा कैच लिए हैं।
रिंकू सिंह की यह फील्डिंग न केवल टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण रही, बल्कि उनके व्यक्तिगत रिकॉर्ड को भी नए मुकाम पर ले गई। उनका तेज रिफ्लेक्स, सटीक फील्डिंग और मैच में समय पर कैच लेना उन्हें टी20 क्रिकेट के सबसे प्रभावशाली फील्डर्स में से एक बनाता है। भारतीय टीम को आगे भी ऐसे फील्डिंग सुपरस्टार की जरूरत रहेगी।
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।