नरसिंह अवतार मंदिर की चौखट पर टीम इंडिया (फोटो- सोशल मीडिया)
Team India at the doorstep of the Narasimha Avatar Temple: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच विशाखापत्तनम में होने वाला है। टीम इंडिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है। यह मुकाबला टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम का अंतिम अभ्यास होगा। टीम इंडिया के खिलाड़ियों और स्टाफ ने मैच से पहले श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर का दौरा कर आशीर्वाद लिया।
श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में सिम्हाचलम पहाड़ी पर स्थित है। यह भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है। मंदिर में मूर्ति को पूरे वर्ष चंदन के लेप से ढककर रखा जाता है और मूल रूप में दर्शन केवल अक्षय तृतीया के दिन ही संभव हैं।
मंदिर में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान अक्षर पटेल के साथ हेड कोच गौतम गंभीर ने भी दर्शन किए। इसके अलावा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, बैटिंग कोच सितांशु कोटक और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी मंदिर में पहुंचे। सभी ने भगवान के चरणों में अपने प्रदर्शन की सफलता और टी20 विश्व कप में अच्छे परिणाम के लिए आशीर्वाद मांगा।
टीम के खिलाड़ी लगातार खेलों से पहले मंदिरों में दर्शन करते रहे हैं। इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान कई खिलाड़ियों ने महाकाल के दर्शन किए। गुवाहाटी में भी मां कामाख्या के दर्शन किए गए। यह परंपरा खिलाड़ियों के लिए मानसिक और आध्यात्मिक तैयारी का हिस्सा बन चुकी है।
टी20 विश्व कप की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है। भारतीय टीम उसी दिन अपना पहला मुकाबला अमेरिका के खिलाफ खेलेगी। ग्रुप राउंड में भारत का सामना नीदरलैंड, पाकिस्तान और नामीबिया से होगा। टीम इंडिया टी20 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने विस्फोटक खेल दिखाया है।
ये भी पढ़ें: शर्मनाक! फिक्सिंग के जाल में फंसा ये बांग्लादेशी, मिल गई सजा; खेल जगत में मचा हड़कंप
टी20 विश्व कप का खिताब बचाने की तैयारी में भारतीय खिलाड़ी न सिर्फ मैदान पर बल्कि मंदिरों में भी अपनी मानसिक और आध्यात्मिक शक्ति बढ़ा रहे हैं। विशाखापत्तनम में श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा मंदिर के दर्शन भारतीय टीम के लिए सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद का स्रोत साबित होंगे। टी20 विश्व कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में भारत की यह तैयारियां टीम को और मजबूत बनाएंगी।