टिम साइफर्ट (फोटो- सोशल मीडिया)
India vs New Zealand 4th T20I: विशाखापट्टनम में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 216 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 215 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की पारी के हीरो टिम सीफर्ट रहे। उन्होंने 36 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान सीफर्ट ने सात चौके और तीन छक्के जमाए। पावरप्ले में उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बना दिया।
न्यूजीलैंड को सीफर्ट और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने जबरदस्त शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई। कॉनवे ने 23 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। वह नौवें ओवर में आउट हुए।
शानदार शुरुआत के बावजूद न्यूजीलैंड की पारी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई। टीम ने 63 रन के भीतर अपने पांच विकेट गंवा दिए। रचिन रविंद्र सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्क चैपमैन 9 रन ही जोड़ सके। इसके अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 24 और जकारी फाउल्केस ने 13 रनों का योगदान दिया। कप्तान मिचेल सेंटनर 11 रन बनाकर रनआउट हो गए।
न्यूजीलैंड की पारी को 200 रन के पार पहुंचाने का काम जेरिल मिचेल ने किया। उन्होंने अंत तक क्रीज पर टिके रहते हुए 28 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और तीन छक्के शामिल रहे। मैट हैनरी 6 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके। वहीं जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को एक-एक सफलता मिली। हालांकि भारतीय गेंदबाज शुरुआती और डेथ ओवरों में रन रोकने में पूरी तरह सफल नहीं हो सके।
ये भी पढ़ें- IND Vs NZ 4th T20 Live Score: भारत को जीत के लिए 216 रन की जरूरत, टिम साइफर्ट-डेरल मिचेल की विस्फोटक बल्लेबाजी
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), जैकरी फाउल्क्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी।