राधिका यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर 57 इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की मंगलवार दोपहर उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। पिता ने ही अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात सेक्टर 56 थाना क्षेत्र में हुई, जब राधिका अपने घर पर थीं।
पुलिस के अनुसार, आरोपी पिता ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से राधिका पर तीन गोलियां चलाईं। गोलियां इतनी गंभीर थीं कि राधिका ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पड़ोसियों ने गोलियों की आवाज़ सुनकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
सूत्रों के मुताबिक इस दुखद घटना की जड़ सोशल मीडिया पर बनाई जाने वाली रील को लेकर हुए विवाद में छुपी हो सकती है। राधिका और उनके पिता के बीच इस विषय को लेकर पहले भी बहस होती रही थी। मंगलवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने गुस्से में आकर अपनी बेटी पर गोली चला दी। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस विवाद को हत्या की सीधी वजह नहीं माना है और जांच में जुटी हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
राधिका यादव का जन्म 23 मार्च 2000 को हुआ था। वे एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं, जिन्होंने राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताएं अपने नाम की थीं। राधिका की पहचान सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी थी। वे अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (ITF) की युगल रैंकिंग में 113वें स्थान पर थीं और टॉप 200 खिलाड़ियों में गिनी जाती थीं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया और टेनिस जगत में एक चमकते सितारे के रूप में उभर रही थीं।
यह भी पढ़ें: FIFA रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम फिसली, 9 सालों में सबसे निचले पायदान पर
इस घटना ने खेल जगत और स्थानीय समाज को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके।