प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Generated)
Beed Police Theft Gang Chase News: महाराष्ट्र के बीड जिले की पुलिस ने चोरी और लूट के मामलों में संलिप्त एक गिरोह के चार सदस्यों को 10 किलोमीटर तक पीछा करके गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में पुलिस ने बताया कि मध्य प्रदेश से संबंध रखने वाले इस गिरोह के सदस्य बीड, अंबाजोगाई और गेवराई तहसीलों से अपना काम करते थे।
मध्य प्रदेश से जुड़े इस गिरोह के सदस्य महाराष्ट्र में सक्रिय थे। वे शादी समारोहों और बैंकों के पास ग्राहकों को निशाना बनाते थे। पुलिस ने इन्हें तब पकड़ा जब वे नंदुरबार में चोरी करने के बाद बीड में बैंक लूट में विफल रहे।
ये चोर चोरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए अनोखे तरीकों का इस्तेमाल करते थे। वे विवाह समारोहों में मेहमान या भिखारी बनकर शामिल होते थे और सोने के आभूषण चुरा लेते थे। पुलिस ने यह भी बताया कि कई मामलों में उन्होंने बैंक ग्राहकों को निशाना बनाते हुए उनसे नकदी छीन ली थी। वे पीड़ितों का ध्यान भटकाने के लिए उन पर टमाटर की चटनी फेंक देते थे, और फिर नकदी व कीमती सामान लेकर फरार हो जाते थे।
पुलिस के अनुसार, 12 दिसंबर को इन चार आरोपियों ने बीड के काइज में लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह योजना सफल नहीं हो पाई। पुलिस की जांच में यह पता चला कि यह गिरोह नंदुरबार जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चुराए गए पैसे लेकर बीड पहुंचा था। इसके बाद उन्होंने काइज में एक बैंक में लूट की कोशिश की, जो विफल रही।
यह भी पढ़ें:- पुणे से उड़ान भरने वालों के लिए अलर्ट! इंडिगो की कई फ्लाइट्स 31 दिसंबर तक रद्द, जानें पूरी लिस्ट
लूट का प्रयास विफल होने के बाद, ये चारों आरोपी दो अवैध पंजीकरण वाली मोटरसाइकिलों पर बैठकर बीड शहर की ओर तेजी से रवाना हुए। बीड शहर में स्थानीय अपराध शाखा (LCB) की टीम को उन पर संदेह हुआ। संदेह होते ही टीम ने तुरंत उनका पीछा करना शुरू कर दिया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भाग रहे इन आरोपियों का 10 किलोमीटर तक पीछा किया गया। पीछा करने के दौरान दो आरोपी मौके पर ही पकड़े गए। वहीं, बाकी दो आरोपियों को काइज से लगभग 10 किलोमीटर दूर मसाजोग नामक स्थान पर पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से पकड़ा।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई दो मोटरसाइकिलें और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान बादल कृष्ण सिसोदिया (24), काला उर्फ हृतिक महेश सिसोदिया (29), दीपक दिलीप सिसोदिया (29) और जसवंत मनिलाल सिसोदिया (27) के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के गुलखेड़ी गांव के निवासी हैं।