प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Cow Protection Law: छत्रपति संभाजीनगर पुलिस आयुक्तालय के अपराध शाखा ने मंगलवार, 16 दिसंबर को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। कत्ल के उद्देश्य से ले जाए जा रहे 9 गोवंशों को शहर के रेंगटीपुरी क्षेत्र में मुक्त कराते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया।
उनसे 9 गोवंश और बोलेरो वाहन जब्त किया गया है। जब्त माल की अनुमानित कीमत 5 लाख, 5,000 रुपए बताई गई है। आरोपियों के खिलाफ जिन्सी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस कार्रवाई से गोवंश की अवैध ढुलाई करने वालों में हड़कंप मच गया है।
आरोपियों की शिनाख्त शोएब खुशीद कुरैशी (21) और सोहेल अताउल्ला कुरैशी (20, सिल्लेखाना, छत्रपति संभाजीनगर) के रूप में की गई है। फरार एक आरोपी की सरगर्मी से खोजबीन जारी है।
जिन्सी पुलिस थाने के निरीक्षक गजानन कल्याणकर ने बताया कि पुलिस को मंगलवार, 16 दिसंबर को सूचना मिली थी कि बोलेरो पिकअप (MH-20 GC-7236) में गोवंश को अवैध रूप से कत्ल के लिए ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन का पीछा किया।
पीआई कल्याणकर ने कहा कि पुलिस की टीम ने जब वाहन चालक को रोकने का इशारा किया, तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के काफिले के आगे आरोपियों की दाल नहीं गली व वाहन को घेरकर पकड़ लिया गया।
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार, अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त रत्नाकर नवले, सहायक पुलिस आयुक्त अशोक राजपूत के मार्गदर्शन में की गई। पुलिस निरीक्षक कल्याणकर ने कहा कि सहायक पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की टीम अवैध पशु तस्करी और क्रूरता के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
हालांकि, एक आरोपी फरार होने में सफल हो गया, उसके शीघ्र गिरफ्तार होने का दावा किया गया है। कल्याणकर ने कहा कि पुलिस ने तलाशी के दौरान पाया कि वाहन में 9 गोवंश है, जो क्रूरतापूर्वक ठूंसकर रखे गए थे।
यह भी पढ़ें:- MGM स्थापना दिवस पर खेलों को मिला प्रोत्साहन, सोशल मीडिया छोड़ खेल अपनाएं, युवाओं से की अपील
वाहन चालक से गौवंश के स्वामित्य और वैध दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई, पर वे पेश नहीं कर सका, पंचनामा कर गोवंशों को सुरक्षित जब्त किया गया, इस संबंध में अपराध शाखा के मनोज अकोले की फरियाद पर जिन्सी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।