पीवी सिंधु (फोटो- सोशल मीडिया)
Indonesia Masters Super 500 Tournament: भारतीय स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की लाइन होजमार्क कजेरफेल्ड को सीधे सेटों में हराकर अपनी लय और आत्मविश्वास दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ ही सिंधु ने टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया और भारतीय फैंस को बड़ी खुशी दी।
पीवी सिंधु ने यह मुकाबला महज 43 मिनट में अपने नाम किया। पहले सेट में उन्हें कड़ी चुनौती मिली, लेकिन उन्होंने संयम बनाए रखते हुए 21-19 से सेट जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में सिंधु ने आक्रामक खेल दिखाया और 21-18 से जीत दर्ज कर मैच खत्म कर दिया। यह जीत इसलिए भी खास रही क्योंकि इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में सिंधु को जीत हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा था।
इस मुकाबले में मिली जीत पीवी सिंधु के करियर की सिंगल्स में 500वीं जीत साबित हुई। इसके साथ ही वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली भारत की पहली महिला बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं। इतना ही नहीं, विश्व स्तर पर वह सिंगल्स में 500 या उससे अधिक मैच जीतने वाली छठी महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं। यह उपलब्धि सिंधु की लंबी और सफल करियर यात्रा को दर्शाती है।
अब इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु का सामना विश्व नंबर चार खिलाड़ी चीन की चेन यू फेई से होगा। दोनों खिलाड़ी अब तक 13 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें चेन यू फेई ने 7 मैच जीते हैं, जबकि सिंधु ने 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: 0 पर आउट, 2 गेंद भी नहीं टिक पाए कप्तान! क्या ऐसे बदलेंगे शुभमन गिल के दिन?
महिला वर्ग के साथ-साथ पुरुष कैटेगिरी में भी भारत को सफलता मिली है। लक्ष्य सेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में हांगकांग के जेसन गुनावन को सीधे सेटों में 21-10 और 21-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला लगभग आधे घंटे तक चला, जिसमें लक्ष्य सेन पूरी तरह हावी नजर आए। अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना थाईलैंड के पक्कापोन तीरारत्सकुल से होगा।