प्रो कबड्डी लीग (सौ. सोशल मीडिया)
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन का आगाज बहुत ही शानदार तरीके से हुआ। इसका फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को होने वाला है। फिलहाल लीग स्टेज के मैचों का समापन हो गया है। जिसमें प्लेऑफ में 6 टीमों ने अपनी जगह बनाई है। इसके बाद अब नॉकआउट मुकाबले की बारी है। इस सीजन कई टीमों ने जबरदस्त खेल दिखाया और अपनी जगह बनाने में कामयाब रही। वहीं कुछ टीमों ने सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
The 6️⃣ teams who will fight for the ultimate prize 🤩💪
Who will lift the 🏆 on 29th December? #ProKabaddi #PKL11 #LetsKabaddi #ProKabaddiOnStar #PKLPlayoffs pic.twitter.com/54AKw0YoYW
— ProKabaddi (@ProKabaddi) December 25, 2024
प्रो कबड्डी लीग में हरियाणा स्टीलर्स की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर रही है। इस टीम ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण सीधे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। इस टीम ने अब तक कुल 22 मैच खेले हैं जिसमें से 16 मैच में उन्हें जीत मिली है और सिर्फ 6 मैच ही हारे हैं। इस सीजन में यह टीम पीकेएल का खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेगी।
दबंग दिल्ली की टीम का कप्तान आशु मलिक है। इस टीम ने भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। लीग स्टेज में इस टीम ने कुल 22 मैच खेले हैं जिसमें से 13 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली को सिर्फ 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं टीम चार मुकाबले में टाई रहा। बता दें कि दबंग दिल्ली ने लगातार 15 मैचों में नहीं हारने का रिकॉर्ड बनाया है।
पीकेएल में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली टीम यूपी योद्धा है। इस टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है। 22 मैचों में इस टीम ने 13 मैच जीते हैं और 6 मुकाबलों में हार मिली है। साथ ही तीन मैचों में टाई रहे। अंक तालिका में यह टीम तीसरे नंबर पर है।
खेल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
पीकेएल के इतिहास में सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स ने अंक तालिका में चौथे स्थान पर जगह बनाई है। इस टीम ने 22 में से 13 मैच जीते हैं और 7 मैचों में टीम को हार मिली है। इस टीम ने 77 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई है।
दूसरे सीजन में यू मुंबा ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। यह टीम दूसरे सीजन की चैंपियन रही है। इस टीम ने बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज करके प्लेऑफ में जगह सुनिश्चित की है।
इस टीम ने प्लेऑफ में एक और बार अपनी जगह बना ली है। 22 मैचों में से टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली यह छठे नंबर की टीम है।