PIC: Olympic Museum/twitter
नई दिल्ली: भारत के स्टार और गोल्डन बॉय नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने कई उपलब्धियां हासिल की है। नीरज ने भाला फेंक (Javelin) स्पर्धा में भारत को कई मैडल दिलाए हैं। उन्होंने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में गोल्ड, वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल सहित कई जगहों पर भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने कई बार भारत के लिए इतिहास रचा है। ऐसे में अब खबर आई है कि, जिस भाला से उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीता था उसे उन्होंने दान कर दिया है।
नीरज ने अपने सबसे कीमती भाला को ओलंपिक म्यूजियम को डोनेट कर दिया है। नीरज पिछले साल टोक्यो में ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बने थे। ऐसे में अब उन्होंने म्यूजियम को अपना सबसे बेशकीमती भाला दान में दे दिया है।
In an iconic moment in the Olympic capital, Indian javelin thrower and Olympic gold medallist @Neeraj_chopra1 gifted his javelin from Tokyo 2020 to the @olympicmuseum, watched on by India's only other individual gold medallist @Abhinav_Bindra.https://t.co/dujKExBoAi
— The Olympic Museum (@olympicmuseum) August 27, 2022
बता दें कि, भारतीय स्टार नीरज ने 87.58 मीटर की दूरी के साथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उन्होंने ओलंपिक डॉट कॉम से कहा कि, किसी भी एथलीट के लिए, दूसरों को प्रेरित करने में सक्षम होना एक बड़ा सम्मान है।
वहीं, ओलिंपिक म्यूजियम में अभिनव बिंद्रा की 2008 बीजिंग ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली राइफल भी शामिल है। 2008 में बिंद्रा व्यक्तिगत ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बने थे।