स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (सौ- बीसीसीआई)
कानपुर : भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आज बांग्लादेश के साथ खेले जा रहे हैं दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के बाद जैसे ही उन्होंने बांग्लादेश टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वैसे ही उन्होंने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके साथ ही उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
अनिल कुंबले के रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन न सिर्फ आगे निकले, बल्कि एशिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले का एक और रिकॉर्ड
आपको बता दें कि एशिया में टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले देशों और उनके गेंदबाजों ने विश्व क्रिकेट में कई कीर्तिमान बनाए हैं। अगर एशिया में टेस्ट मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह रिकॉर्ड फिलहाल मुथैया मुरलीधरन के नाम है। श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने एशिया में सर्वाधिक 612 विकेट हासिल किए हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर रविचंद्रन अश्विन पहुंच गए हैं, जिन्होंने एशिया में 420 टेस्ट विकेट हासिल कर लिए हैं।
इसे भी पढ़ें…Birthday Special: वो बॉलर जिसने पाकिस्तान में मचाई थी सनसनी, परफॉर्मेंस देख फिदा हो गई थी पाकिस्तानी लड़कियां
स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने आज उन्होंने पूर्व टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा। अनिल कुंबले फिलहाल इस श्रेणी में तीसरे स्थान पर हैं और उन्होंने कुल 419 विकेट हासिल किए हैं।
इसके अलावा एशिया में 300 अधिक से अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में श्रीलंका के रंगना हेराथ का नाम, जिन्होंने 354 विकेट हासिल किए हैं। वहीं भारतीय टीम के एक और स्पिन गेंदबाद हरभजन सिंह ने एशिया में 300 विकेट हासिल करने का कीर्तिमान अपने नाम पहले से ही कर रखा है।
इसे भी पढ़ें…कानपुर टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगाएंगे किंग कोहली, सचिन और डॉन ब्रैडमैन को छोड़ेंगे पीछे