भारत बनाम बांग्लादेश (फोटो-सोशल मीडिया)
India U19 vs Bangladesh U19, 7th Match: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 का सातवां मुकाबला भारत अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 टीम के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के टॉस के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला। दोनों टीमों के कप्तानों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। भारत और बांग्लादेश के बीच तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों का असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी दिखने लगा है।
शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के ग्रुप A मैच के टॉस के दौरान या उसके बाद भारत के कप्तान आयुष म्हात्रे और बांग्लादेश के उप-कप्तान जवाद अबरार ने हाथ नहीं मिलाया। जिसके बाद इसे भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
बारिश की वजह से टॉस करीब 15 मिनट देरी से हुआ। टॉस के समय दोनों कप्तान मैदान पर आए, लेकिन न टॉस से पहले और न ही बाद में उन्होंने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद दोनों कप्तानों ने अपने-अपने इंटरव्यू दिए और सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।
Toss news 🗞️#TeamIndia will bat first in their second group game 🆚 Bangladesh!️#ICCMensU19WC | #INDvBAN 👉 LIVE NOW ➡️ https://t.co/DGP23ftABG pic.twitter.com/5hZ9PFHbFL — Star Sports (@StarSportsIndia) January 17, 2026
भारतीय टीम ने नो हैंडशेक पॉलिसी 2025 के दौरान शुरू की थी। सितंबर 2025 में हुए पुरुष एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ “नो-हैंडशेक” नीति अपनाई थी। उस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और यहां तक कि एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी भी लेने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद, ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ‘नो हैंडशेक’ पॉलिसी जारी रखी। पिछले महीने, U19 एशिया कप के दौरान भारत ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच में भी इस पॉलिसी को बनाए रखा। अब बांग्लादेश के साथ तनावपूर्ण स्थिति में नो हैंडशेक पॉलिसी जारी रखा है।
हाल के दिनों में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक और क्रिकेट संबंध काफी खराब हुए हैं। हाल के दिनों में पड़ोसी देश में अल्पसंख्यकों पर कथित अत्याचार के विरोध में भारत के विभिन्न हिस्सों में बांग्लादेश विरोधी कई रैलियां आयोजित की गईं। क्रिकेट संबंध भी तब और खराब हो गए जब बीसीसीआई ने हाल में कोलकाता नाइट राइडर्स से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान का आईपीएल अनुबंध खत्म करने को कहा।
यह भी पढ़ें: Under-19 World Cup में वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
इसके बाद बांग्लादेश ने आईसीसी से खिलाड़ियों, अधिकारियों और प्रशंसकों के लिए संभावित सुरक्षा जोखिमों का हवाला देते हुए आगामी टी20 विश्व कप मुकाबलों को कोलकाता और मुंबई से दूसरी जगह स्थानानंतरित करने का अनुरोध किया है। इस संबंध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के बीच फिलहाल बातचीत चल रही है।