वरुण चक्रवर्ती (फोटो-सोशल मीडिया)
Anil Kumble Praises Varun Chakaravarthy: भारत के महान क्रिकेटर अनिल कुंबले ने अगले महीने शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय स्पिन आक्रमण की कमान मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सौंपने का समर्थन किया है। कुंबले का मानना है कि वरुण शाम के मैचों में पड़ने वाली ओस से प्रभावी तरीके से निपटने में सक्षम हैं, जबकि यह स्थिति कलाई के स्पिनरों के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकती है।
टी20 विश्व कप 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। कुंबले ने ‘जियो हॉटस्टार’ के एक कार्यक्रम में कहा कि टूर्नामेंट के दौरान ओस अहम भूमिका निभाएगी, खासकर फरवरी-मार्च के महीनों में जब मुकाबले देर शाम खेले जाएंगे।
उन्होंने कहा, “स्पिनरों के लिए गीली गेंद से गेंदबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन यह कोई नई चुनौती भी नहीं है। ओस निश्चित रूप से असर डालेगी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज को ज्यादा प्रभावित करेगी। जिस तरह से वह गेंद पकड़ते हैं और जिस गति से गेंदबाजी करते हैं, उससे वह इस स्थिति में भी प्रभावी रह सकते हैं।” कुंबले ने आगे कहा कि वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की भारतीय स्पिन तिकड़ी पिछले कुछ महीनों से शानदार प्रदर्शन कर रही है, लेकिन वरुण इस समूह का सबसे बड़ा ‘प्लस प्वाइंट’ साबित हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, भारतीय टीम 4 फरवरी को साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी
उन्होंने कहा, “अक्षर पटेल भी गीली गेंद से गेंदबाजी में सहज रहेंगे। कुलदीप यादव को ओस से थोड़ी अधिक परेशानी हो सकती है क्योंकि उनकी गेंदबाजी शैली अलग है, हालांकि वह भी इन परिस्थितियों में गेंदबाजी करने के आदी हैं।” हालांकि, कुलदीप यादव पर बहुत कुछ निर्भर करेगा क्योंकि कुलदीप एक मैच विनर खिलाड़ी हैं।
कुंबले का मानना है कि मौजूदा फॉर्म और टीम संतुलन को देखते हुए गत चैंपियन भारत के पास लगातार दूसरी बार टी20 विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा, “टी20 प्रारूप में खिताब का बचाव करना आसान नहीं होता और अब तक कोई टीम ऐसा नहीं कर पाई है। लेकिन इस बार भारत के पास यह इतिहास रचने का शानदार अवसर है।” उन्होंने विश्वास जताया कि भारत की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचने की प्रबल दावेदार है और उसके बाद किसी भी चुनौती से निपटने की पूरी क्षमता रखती है।