
केएल राहुल (फोटो- सोशल मीडिया)
KL Rahul: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस बार भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथों में होगी। चयनकर्ताओं ने राहुल पर विश्वास जताते हुए उन्हें पूरी वनडे सीरीज की कप्तानी सौंपी है। वहीं टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उनकी गर्दन में आई ऐंठन की समस्या बढ़ने के चलते मेडिकल टीम ने उन्हें आराम देने की सलाह दी, जिसके बाद वे वनडे स्क्वॉड में शामिल नहीं हो पाए।
केएल राहुल लंबे समय बाद भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। विकेटकीपर-बल्लेबाज राहुल हाल ही में अच्छी फॉर्म में रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उन्हें एक जिम्मेदार नेता के रूप में देख रहा है। उनके साथ रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था और अब भारतीय सरजमीं पर भी टीम को मजबूती देंगे। रोहित और विराट की मौजूदगी से भारत की बल्लेबाजी यूनिट और भी मजबूत दिखाई दे रही है।
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। पंत ने अपनी फिटनेस और प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। लंबे समय तक चोट से जूझने के बाद उन्होंने घरेलू सीरीज और प्रैक्टिस मैचों में बेहतरीन फॉर्म दिखाई, जिसके बाद उन्हें वनडे टीम में मौका दिया गया है। पंत की मौजूदगी भारत की मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी और फिनिशिंग क्षमता को मजबूत बनाती है। साथ ही वह विकेट के पीछे भी अहम भूमिका निभाएंगे।
ऋतुराज गायकवाड़ ने दिसंबर 2024 में भारत के लिए आखिरी वनडे खेला था। लगभग 23 महीने बाद उनकी टीम में शानदार वापसी हुई है। उन्होंने हाल ही में इंडिया A के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन का ही नतीजा है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें फिर से मौके का हकदार माना। गायकवाड़ टॉप-ऑर्डर में स्थिरता प्रदान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ और ऋषभ पंत की वनडे में वापसी, केएल राहुल संभालेंगे कमान
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia‘s squad for @IDFCFIRSTBank ODI series against South Africa announced. More details ▶️https://t.co/0ETGclxAdL#INDvSA pic.twitter.com/3cXnesNiQ5 — BCCI (@BCCI) November 23, 2025
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।






