कीरोन पोलार्ड (Image- Social Media)
मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के उद्घाटन संस्करण की विजेता एमआई न्यूयॉर्क ने इस बार भी 2025 सीजन के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। लीग चरण में पहले 10 में से 7 मैच हारने के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने लय हासिल की थी और अब फाइनल में पहुंच गई है।
MLC 2025 चैलेंजर मुकाबले में, कीरोन पोलार्ड ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और निकोलस पूरन ने भी तूफानी पारी खेली। जिसकी बदौलत एमआई न्यूयॉर्क ने फाफ डुप्लेसिस की टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट और एक ओवर शेष रहते हराया। अब रविवार 14 जुलाई 2025 (भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से) को होने वाले फाइनल में उसका मुकाबला वाशिंगटन फ्रीडम से होगा।
इस मैच में कीरोन पोलार्ड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 22 गेंद में नाबाद रहते हुए धुआंधार 47 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड ने मैदान पर उतरते ही नूर अहमद की गेंद पर इतना लंबा छक्का मारा, ऐसा लगा कि गेंद आसमान में पहुंच गई। ये छक्का 100 मीटर (328 फीट) लंबा था। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कीरोन पोलार्ड ने कितना लंबा छक्का मारा। गेंद 1-2 सेकंड तक तो दिखी भी नहीं।
P💣llard really hit one 1⃣0⃣0⃣metres long 🆚 Noor! 🤯🔥#OneFamily #MINewYork #MLC #TSKvMINY pic.twitter.com/kL74Ujn8nb
— MI New York (@MINYCricket) July 12, 2025
एमआई न्यूयॉर्क के कैप्टन निकोलस पूरन ने धमाकेदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 36 गेंद में कुल 52 रन बनाए। निकोलस पूरन तथा कीरोन पोलार्ड के अलावा एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से मोनांक पटेल भी शानदार पारी खेली। हालांकि, वो महज एक रन से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने नूर अहमद की गेंद का शिकार बनने से पहले 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 गेंद में 49 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें- नॉट आउट थे करुण नायर? जो रूट के कैच पर मचा बवाल, देखें VIDEO
मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चौथे ओवर में स्मित पटेल सिंगल स्कोर पर ट्रिस्टन लुस का शिकार बने। पांचवें ओवर में कीरोन पोलार्ड ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस का कैच छोड़ा । सैतेजा मुक्कामल्ला और शुभम रंजने कुछ खास नहीं कर सके और क्रमशः रुशिल उग्रकर और लुस का शिकार बने। पावरप्ले के बाद टेक्सास सुपर किंग्स का स्कोर महज 43/3 था।
मार्कस स्टोइनिस को भी रन बनाने में परेशानी हो रही थी। इस बीच, फाफ डुप्लेसिस ने 34 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की।