पीआर श्रीजेश (सौजन्य-एक्स)
तिरुवनंतपुरम: भारतीय हॉकी टीम के दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कई बार वो कमाल किया है, जो असंभव दिखाई देता था। पेरिस ओलंपिक 2024 में में भी उन्होंने जिस तरह अपना खेल दिखाया है वह देखने लायक था। उनके इस शानदार खेल की वजह से टीम इंडिया कांस्य पदक जीत पाने में कामयाब हुआ। ऐसे में अब श्रीजेश को केरल सरकार ने दो करोड़ रुपये देकर सम्मानित करने का ऐलान किया है।
दरअसल, केरल सरकार ने बुधवार को पेरिस ओलंपिक में टीम को लगातार दूसरा पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पीआर श्रीजेश के लिए दो करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की। मुख्यमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया।
PR Sreejesh awarded 2cr cash prize by the Kerala government for his contributions. 👌❤️ pic.twitter.com/P1oRvIItJG
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 21, 2024
इसमें कहा गया, ‘‘पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य रहे पी आर श्रीजेश को दो करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।”
यह भी पढ़ें- कोचिंग को लेकर अश्विन ने दिया बड़ा बयान, बोले- अधिक निर्भरता के चलते खिलाड़ी नहीं खोज पाते समाधान
जानकारी के लिए बता दें कि श्रीजेश ने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक खेलों में लगातार दूसरा कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक कांस्य पदक हासिल किया, जो उनका लगातार दूसरा ओलंपिक पदक है, यह उपलब्धि आखिरी बार 52 साल पहले हासिल हुई थी।
श्रीजेश ने पहले ही घोषणा कर चुके थे कि पेरिस ओलंपिक के बाद वह संन्यास ले लेंगे। ऐसे में ओलंपिक में स्पेन के खिलाफ ब्रॉन्ज पदक वाला मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच था। जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को हॉकी में पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)