नई दिल्ली: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में जन्में न्यूजीलैंड (New Zealand) के बेहतरीन स्पिनर इंदरबीर सिंह सोढ़ी का आज यानी 31 अक्टूबर को जन्मदिन है। उन्हें ईश सोढ़ी (Ish Sodhi Birthday) के नाम से भी जाना जाता है। इस साल वह टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) में वह न्यूज़ीलैंड टीम (NZ Cricket Team) का हिस्सा भी हैं। ऐसे में उन पर इस वर्ल्ड कप सबकी नजरें टिकी रहेंगी। ऐसे में वह अपने बर्थडे वाले दिन ही भारत (IND vs NZ) के खिलाफ खेलते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में न्यूज़ीलैंड टीम को ईश सोढ़ी से भी उम्मीद रहेगी कि वो इस मैच का अपना बेस्ट दे सकें।
जब ईश सोढ़ी चार साल के थे तो उनका परिवार लुधियाना से न्यूज़ीलैंड के साउथ ऑकलैंड में जाकर बस गया था। उनके पिता राजबीर सिंह सोढ़ी डॉक्टर और मां सिमरत कौर टीचर हैं। वहीं साल 2019 में ईश की शादी न्यूज़ीलैंड मूल की एंजेलिना के साथ हुई है। सोढ़ी सिर्फ एक बेहतरीन क्रिकेटर ही नहीं बल्कि एक शानदार रैप सिंगर भी हैं। उन्होंने क्रिकेट पर बेस्ड एक गाना ‘आइस आइस’ गया था, जो लोगों को काफी पसंद आया था। इस गाने को न्यूज़ीलैंड क्रिकेट ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड भी किया था।
ईश सोढ़ी ने अपने अब तक के करियर में 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अपने नाम 41 विकेट किए हैं। जबकि अब तक खेले गए 33 एक दिवसीय मैचों में उन्होंने 43 विकेट हासिल किए हैं। वहीं उन्होंने अब तक 58 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें वह 75 विकेट लेने में सफल रहे हैं। इन सबके अलावा वह आईपीएल भी खेलते हैं। ईश सोढ़ी ने अब तक अपने करियर में 8 आईपीएल मैच खेले हैं, जहां वह 9 विकेट लेने में सफल रहे हैं।