नई दिल्ली: 5 बार आईपीएल (IPL) का ख़िताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इस सीजन में अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) का अगला मुकाबला गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ होने वाला है। इसी मैच से पहले मुंबई (MI) को बड़ा झटका लगा है। मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स (Tymal Mills) चोट लगने के कारण आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं।
Koo AppIt has now come to that point in the tournament that the points table becomes very closely watched. Remember, it isn’t only about qualifying into the last four for the teams but trying to finish in the top two. That allows them two chances to qualify for the final! #ipl2022? #cricketonkoo– Gaurav Kalra (@GK75) 6 May 2022
हाल ही में मुंबई फ्रेंचाइजी की ओर से बयान जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि, टीम ने टाइमल मिल्स (Tymal Mills) की जगह दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को मौजूदा सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए साइन किया है। मिल्स ने आईपीएल के इस सीजन में 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए।
बता दें कि, टाइमल मिल्स (Tymal Mills) को टखने में चोट है। मिल्स 16 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दिए थे। उस मैच में मिल्स ने 3 ओवर में 54 रन लुटाए थे।
Wishing our speedster Tymal Mills a rapid recovery ?#OneFamily #DilKholKe #MumbaiIndians @tmills15 pic.twitter.com/c9w8ksK3GA
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2022
वहीं, मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है। स्टब्स का घरेलू सीजन शानदार रहा है। उन्होंने हाल में संपन्न सीएसए चैलेंज टूर्नामेंट में वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए 183.12 की स्ट्राइक रेट से कुल 293 रन बनाए थे।
Squad Update: Tristan Stubbs to replace Tymal Mills in #MumbaiIndians 2022 squad.#OneFamily #DilKholKe pic.twitter.com/kwSkrpvMct
— Mumbai Indians (@mipaltan) May 5, 2022
आज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Mumbai Indians) से होना है। मुंबई इंडियंस 8 मैच हारकर पहले ही प्लेऑफ की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है।