Indian Women Hockey Team Beat Japan And Will Play Against China In Women Asian Champions Trophy Final
महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने जापान को दी करारी शिकस्त, फाइनल में होगा चीन से मुकाबला
जापान के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से नवनीत कौर और लालरेमसियामी ने आखिरी क्वार्टर में एक-एक गोल कर टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचा दिया है। अब भारत का मुकाबला चीन से होना है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है। जहां भारत ने टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने जापान को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जापान को 2-0 से करारी शिकस्त दी है। अब भारतीय टीम को फाइनल में चीन का सामना करना है।
जापान के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की तरफ से नवनीत कौर और लालरेमसियामी ने आखिरी क्वार्टर में एक-एक गोल किया और टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की। यह सेमीफाइनल मुकाबला इतना रोमांचक रहा कि 15-15 मिनट के पहले तीन क्वार्टर गोलरहित रहे, लेकिन आखिरी 15 मिनट में जापानी टीम दबाव में ढेर हो गई।
Into the finals! 🇮🇳🔥Team India continues their unstoppable run in the Bihar Women’s Asian Champions Trophy Rajgir 2024, defeating Japan 2-0 in a thrilling semi-final clash! 🏑💪
आखिरी क्वार्टर शुरू होने के महज 2 मिनट बाद भारत को पेनाल्टी स्ट्रोक मिला, जिसे नवनीत कौर ने गोल में तब्दील कर टीम इंडिया को 1-0 की बढ़त दिला दी। मैच खत्म होने में अभी 4 मिनट ही बचे थे, तभी लालरेमसियामी ने 56वें मिनट में जापानी गोलकीपर को चकमा देकर गोल कर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी।
अब भारत का मुकाबला चीन से होगा अब भारत का मुकाबला महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन से होगा। यह भिड़ंत 20 नवंबर को बिहार के राजगीर में होगी। एक तरफ भारत ने जापान को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर खिताबी भिड़ंत में जगह बनाई है।
महिला हॉकी एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारतीय टीम पांचवीं बार फाइनल में पहुंची है और टीम इंडिया ने अब तक तीन बार यह खिताब जीता है। 2023 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने फाइनल में जापान को 4-0 से हराकर यह खिताब जीता। चीन को पिछले तीन बार से तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ रहा था, लेकिन इस बार आखिरकार वह फाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। अब भारत बनाम चीन का फाइनल मुकाबला 20 नवंबर को खेला जाएगा।
Indian women hockey team beat japan and will play against china in women asian champions trophy final