प्रमोद भगत (सौजन्य-एक्स)
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक के बाद अब जल्द ही पैरालम्पिक खेल शुरू होने वाले है। जिसमें भारत के खिलाड़ी में भी भाग लेंगे। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें भारत के शटलर के निलंबन की खबर आयी है।
टोक्यो के स्वर्ण पदक विजेता पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत पेरिस पैरालम्पिक में अपना खिताब बरकरार नहीं रख पायेंगे जिन्हें बीडब्ल्यूएफ के डोपिंग निरोधक ‘वेयरअबारट’ (ठिकाने का पता) नियम के उल्लंघन के कारण 18 महीने के लिये निलंबित कर दिया गया है।
बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा ,‘‘ बैडमिंटन विश्व महासंघ इसकी पुष्टि करता है कि भारत के टोक्यो 2020 पैरालम्पिक चैम्पियन प्रमोद भगत को 18 महीने के लिये निलंबित किया गया है और वह पेरिस पैरालम्पिक नहीं खेलेंगे।”
यह भी पढ़ें- विनेश फोगाट घर लाएगी सिल्वर मेडल! आज आएगा CAS का बड़ा फैसला
इसमें कहा गया ,‘‘ एक मार्च 2024 को खेल पंचाट (सीएएस) डोपिंग निरोधक प्रभाग ने भगत को बीडब्ल्यूएफ के डोपिंग निरोधक नियम के उल्लंघन का दोषी पाया। वह एक साल में तीन बार अपना ठिकाना बताने में नाकाम रहे थे।”
टोक्यो पैरालिम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता पैरालिम्पिक खेल में भारतीय शटलर प्रमोद भगत 18 महीनों के लिए सस्पेंड हो गए है।
Tokyo 2020 gold medalist para shuttler Pramod Bhagat has been suspended for a period of 18 months due to whereabout failure and will miss the Paris Paralympic Games.#Paralympics2024 pic.twitter.com/jXChmDo6m0
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) August 13, 2024
36 वर्ष के एसएल3 खिलाड़ी भगत ने सीएएस के अपील विभाग में इस फैसले के खिलाफ अपील की थी जो पिछले महीने खारिज हो गई। बयान में कहा गया ,‘‘ 29 जुलाई 2024 को सीएएस के अपील विभाग ने भगत की अपील खारिज कर दी और सीएएस के डोपिंग निरोधक प्रभाग के एक मार्च 2024 के फैसले की पुष्टि की। उनका निलंबन अब प्रभावी है।”
यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक के बाद अब अंशु मलिक ने किया ब्रेक का ऐलान, 12 साल का सपना टूटा, करेगी दमदार वापसी
यह निलंबन एक सितंबर 2025 तक लागू रहेगा। बिहार में जन्मे भगत ने पिछले साल फरवरी में पांचवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतकर चीन के लिन डैन की बराबरी की थी।
भारतीय पैरा बैडमिंटन के मुख्य कोच गौरव खन्ना ने कहा ,‘‘ यह काफी दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। वह पैरालम्पिक में पदक उम्मीद थे लेकिन वह योद्धा है और मुझे यकीन है कि मजबूती से वापसी करेंगे।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)