मनु भाकर
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में दो पदक जीत कर भारत की महिला निशानेबाज मनु भाकर ने भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित किया है और पूरा देश उनकी प्रशंसा कर रहा है। ऐसे में मनु भाकर भी भारत के लिए बहुत कुछ करना चाहती है।
पेरिस में दो पदक जीतने वाली भारत की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर की नजरें ओलंपिक में कई पदक जीतने पर लगी है। 22 वर्ष की मनु आजादी के बाद एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई।
उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते। वह 25 मीटर पिस्टल में भी कांस्य जीतने से मामूली अंतर से चूक गई।
मनु ने पीटीआई वीडियो से कहा,‘‘ हम सभी पदक जीतने के लिये काफी मेहनत करते हैं। लेकिन अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा। कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है।”
Manu Bhaker Aims For Multiple Olympic Medals https://t.co/mNAShP23FX — Adam (@Toyertoys5) August 13, 2024
यह भी पढ़ें- पेरिस पैरालम्पिक से बाहर भारतीय शटलर प्रमोद भगत, 18 महीने के लिए हुए निलंबित
ओलंपिक समापन समारोह से लौटने के बाद भारत के लिए जीतने की इच्छा व्यक्त करते हुए मनु ने कहा,‘‘ मैं भविष्य में भारत के लिये और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं।”
मनु समापन समारोह में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थी। उन्होंने कहा,‘‘यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था। मैं इसके लिये शुक्रगुजार हूं और इसे ताउम्र याद रखूंगी।”
उन्होंने कहा,‘‘ श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है। मैं उन्हें बचपन से जानती हूं। वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं। उन्होंने मेरे लिये समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया।”
मनु की मां सुमेधा भाकर ने कहा,‘‘ मैं उसके लिये बहुत खुश हूं। सभी खिलाड़ियों के लिये। मैं पेरिस में हॉकी टीम, अमन सेहरावत, नीरज चोपड़ा से मिली। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी और पदक जीतकर भविष्य में अपनी मां और देश को गौरवान्वित करते रहेंगे।”
यह भी पढ़ें- स्वदेश लौटे पहलवान अमन सेहरावत, जोरदार हुआ स्वागत, 2028 ओलंपिक होगा अगला लक्ष्य
कांस्य पदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ियों श्रीजेश, अमित रोहिदास, सुमित, अभिषेक और संजय का भी यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। सुमित ने कहा,‘‘हमें काफी प्यार मिल रहा है। हॉकी खिलाड़ियों को प्यार मिलना चाहिये क्योंकि दो पदक (टोक्यो और पेरिस) जीते हैं। यह हॉकी और हॉकी प्रेमियों के लिये अच्छा है।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)