रांची. संगीता कुमारी (Sangeeta Kumari) की हैट्रिक की मदद से भारत ने महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (Asian Champions Trophy) हॉकी टूर्नामेंट के अपने शुरुआती मैच में शुक्रवार को यहां थाईलैंड (Thailand) को 7-1 से पराजित किया। एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक दबदबा बनाए रखा और किसी भी समय थाईलैंड की टीम को हावी नहीं होने दिया।
भारत की तरफ से संगीता (29वें, 45वें, 45वें मिनट), मोनिका (7वें), सलीमा टेटे (15वें), दीपिका (40वें) और लालरेम्सियामी (52वें मिनट) ने गोल किए। थाईलैंड की ओर से एकमात्र गोल सुपांसा सामांसो ने 22वें मिनट में किया। भारतीय टीम अपने अगले मैच में शनिवार को मलेशिया का सामना करेगी।
Full time
Watch all the matches live of Jharkhand Women’s Asian Champions Trophy Ranchi 2023 on Watch. Hockey.#WatchHockey#jwact2023#asiahockey#FIH pic.twitter.com/4hePAGMmNi— Asian Hockey Federation (@asia_hockey) October 27, 2023
प्लेयर ऑफ़ दी मैच की संगीता कुमारी ने कहा, “मैं खुश हूं क्योंकि रांची मेरा घरेलू मैदान है। थोड़ा दबाव था लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करूंगी।”
#WATCH | Indian Women’s Hockey Team beat Thailand 7-1 in their first match of the Asian Champions Trophy, in Ranchi
Sangita Kumari, player of the match says, “I am happy because Ranchi is my home ground. There was a little pressure but it does not matter. I will perform better… https://t.co/gCBc9UyVDz pic.twitter.com/jBdBV8FfrK
— ANI (@ANI) October 27, 2023
वहीं, भारतीय महिला हॉकी टीम द्वारा थाईलैंड को हराने पर भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच जेनेके शोपमैन ने कहा, “मैं खुश हूं। आप हमेशा अधिक और बेहतर चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि फर्स्ट हाफ के बाद मैं संतुष्ट नहीं थीं क्योंकि मुझे पता है कि हम काफी बेहतर खेल सकते हैं। और मैंने भारत की टीम देखी जिसे मैं प्रशिक्षण से बहुत अच्छी तरह से जानती हूं। मैंने तीसरे और चौथे क्वार्टर में देखा कि आक्रामकता, गेंद को अच्छी तरह से संभालने की क्षमता, गेंद को अच्छी तरह से घुमाना, एक-दूसरे को ढूंढना… मैं वास्तव में इससे खुश हूं।” (एजेंसी इनपुट के साथ)
#WATCH | Ranchi: On Indian Women’s Hockey Team defeating Thailand in their first match of the Asian Champions Trophy, Janneke Schopman, Coach of the Indian women’s hockey team, says, “I’m happy. You always want more and better but I think after the first half, I wasn’t satisfied… https://t.co/gCBc9UyVDz pic.twitter.com/tBbvmGEnYU
— ANI (@ANI) October 27, 2023