ऋषभ पंत (फोटो-सोशल मीडिया)
India A vs South Africa A Last Day: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच चल रहा चार दिवसीय अनौपचारिक टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। रविवार को मैच का चौथा और अंतिम दिन है, और भारतीय टीम की जीत की उम्मीदें ऋषभ पंत पर टिकी हैं। पंत इस मैच के जरिए लंबी इंजरी के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी की। चौथे दिन वह जीत दिलाकर मैच खत्म करने की कोशिश करेंगे।
शनिवार को तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक कप्तान ऋषभ पंत 64 रन बनाकर नाबाद थे। उन्होंने 81 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से यह पारी खेली। उनके साथ आयुष बडोनी शून्य पर नाबाद हैं। भारत ए को जीत के लिए अब 156 रन की जरूरत है और उसके पास 6 विकेट शेष हैं।
मैच की बात करें तो यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस ग्राउंड 1 पर खेला जा रहा है। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका ए ने पहली पारी में 309 रन बनाए थे, जिसमें जॉर्डन हर्मन (71), जुबेर हमजा (66), और रूबिन हर्मन (54) ने अहम योगदान दिया। भारत ए की ओर से तुनष कोटियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। गुरुनूर बराड़ और मानव बराड़ ने 2-2 विकेट लिए, जबकि खलील अहमद और अंशुल कंबोज को 1-1 सफलता मिली।
भारत ए की पहली पारी 234 रन पर सिमट गई, जिससे टीम 75 रन पीछे रह गई। बल्लेबाजी में आयुष म्हात्रे ने सर्वाधिक 65 रन बनाए। साउथ अफ्रीका ए के लिए प्रेनेलन सुब्रायेन ने 5 विकेट झटके, जबकि लुथो सिंपाला ने 2 और त्शेपो मोरेकी, ओकुहले सेले, और तियान वैन वुरेन ने 1-1 विकेट लिए।
दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका ए को 199 रन पर समेट दिया। तुनष कोटियान ने फिर से 4 विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की। अंशुल कंबोज ने 3, गुरुनूर बराड़ ने 2 और मानव सुथर ने 1 विकेट लिया।
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह के पास आज इतिहास रचने का मौका, होबार्ट में बुमराह बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
अब चौथी पारी में भारत ए को 275 रन का लक्ष्य मिला है, जिसमें से 119 रन बनाए जा चुके हैं। ऋषभ पंत की मौजूदगी टीम के लिए संबल है, और उनकी बल्लेबाजी से यह साफ है कि वे फॉर्म में लौट चुके हैं। अगर पंत रविवार को अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलते हैं, तो भारत ए के लिए जीत की राह आसान हो सकती है। यह मैच न सिर्फ टीम के लिए अहम है, बल्कि पंत के करियर की नई शुरुआत का प्रतीक भी बन सकता है।