नीतीश कुमार रेड्डी को ODI कैप प्रदान करते रोहित शर्मा (फोटो- BCCI)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले एकदिवसीय मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को एक नई शुरुआत की झलक देखने को मिली। इस मैच में कुल तीन खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया—भारत की ओर से नितीश कुमार रेड्डी और ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैट रेनशॉ और मिच ओवेन। यह मुकाबला सिर्फ दो दिग्गज टीमों के बीच नहीं, बल्कि युवा प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच भी साबित हो रहा है।
भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को रोहित शर्मा ने वनडे कैप सौंपकर उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की नई शुरुआत करवाई। यह पल नितीश के लिए बेहद खास रहा, क्योंकि पर्थ वही मैदान है जहां उन्होंने 2024 में विराट कोहली से टेस्ट कैप लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उस सीरीज़ में उन्होंने MCG पर शानदार शतक जड़कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। अब वनडे फॉर्मेट में भी उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।
A day he will never forget! ✨ It’s a special moment for debutant Nitish Kumar Reddy, who receives his ODI cap from Rohit Sharma 🧢 🇮🇳 Updates ▶ https://t.co/O1RsjJTHhM#TeamIndia | #AUSvIND | @NKReddy07 pic.twitter.com/ZpJUaiQqC5 — BCCI (@BCCI) October 19, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैच में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया—मैट रेनशॉ और मिच ओवेन। दोनों को टीम के सीनियर खिलाड़ियों से ODI कैप मिली और उन्होंने अपने सफर की शुरुआत की। रेनशॉ, जो टेस्ट क्रिकेट में पहले ही अपनी पहचान बना चुके हैं, अब सीमित ओवरों के खेल में खुद को साबित करने के लिए तैयार हैं। वहीं ओवेन को ऑलराउंडर के तौर पर देखा जा रहा है, जिनसे टीम को संतुलन मिलने की उम्मीद है।
इस मैच की एक और बड़ी बात रही रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी। 223 दिनों के लंबे अंतराल के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए मैदान पर उतरे हैं। शुभमन गिल की कप्तानी में यह मुकाबला भारतीय वनडे क्रिकेट के नए अध्याय की शुरुआत माना जा रहा है।
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले वनडे का लाइव अपडेट
ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिच ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमन और जोश हेज़लवुड मैदान पर उतरे हैं।