जसप्रित बुमराह (PIC Credit: X)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज (ICC Test Ranking) बन गए हैं। विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में 9 विकेट झटके थे। जिसके बाद बुधवार को जारी हुई आईसीसी (ICC) की ताजा रैंकिंग में बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को पीछे छोड़ नंबर एक स्थान अपने नाम कर लिया है।
अभी तक टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर अश्विन विराजमान थे। हालांकि जसप्रीत बुमराह ने अब उन्हें पीछे छोड़ यह मुकाम हासिल कर दिया है। जबकि अश्विन दो स्थान नीचे गिरकर तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट में शानदार फॉर्म दिखाया है। वह दूसरे टेस्ट में तो टीम इंडिया की जीत के हीरो भी रहे।
JASPRIT BUMRAH BECOMES THE NUMBER 1 RANKED TEST BOWLER IN THE WORLD. 🇮🇳 pic.twitter.com/ixK5Cw6jbf
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 7, 2024
जसप्रीत बुमराह ने विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने पहली पारी में छह विकेट झटके। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। इसी खास प्रदर्शन का उन्हें फल मिला है। वह फिलहाल इस सीरीज में दो मैचों में 15 विकेट लेकर शीर्ष पर हैं। 45 रन देकर छह विकेट उनका इस सीरीज में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।
जसप्रीत बुमराह टेस्ट से पहले वनडे और टी20 में भी नंबर एक गेंदबाज रह चुके हैं। ऐसे में अब टेस्ट में नंबर वन बनते ही उन्होंने इतिहास रच दिया है। बुमराह तीनों प्रारूप में नंबर एक पर पहुंचने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले कोई भी गेंदबाज यह कारनामा नहीं किया है।
इतना ही नहीं बुमराह विराट कोहली के खास क्लब में भी शामिल हो गए हैं। वह विराट के अलावा एशिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने तीनों प्रारूप में नंबर एक पायदान हासिल किया हो। वहीँ जसप्रीत बुमराह से पहले अब तक कोई भी तेज़ गेंदबाज टेस्ट में नंबर वन नहीं बन पाया है। बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बनने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज हैं।