फोटो सोर्स- सोशल मीडिया
T20 World Cup 2026: अगले साल भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) जल्द ही टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है, लेकिन उससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुकाबलों के लिए संभावित वेन्यू की सूची तैयार कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने भारत के 5 प्रमुख शहरों को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है, जबकि फाइनल मुकाबले के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को चुना गया है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारियों की हाल ही में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 को वनडे वर्ल्ड कप 2023 की तुलना में कम शहरों में आयोजित किया जाएगा। बीसीसीआई ने जिन शहरों को प्राथमिकता दी है, उनमें अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और मुंबई शामिल हैं।
प्रत्येक वेन्यू पर करीब 6 मैच खेले जाने की संभावना है। वहीं, अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम न केवल भारत का बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, इसलिए उसे फाइनल मुकाबले के लिए चुना जाना तय माना जा रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार, श्रीलंका में तीन स्टेडियमों को वर्ल्ड कप मैचों की मेजबानी का अवसर मिलेगा, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वे कौन से मैदान होंगे। आईसीसी और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड के बीच इन वेन्यू को लेकर चर्चा अंतिम चरण में है।
बीसीसीआई ने यह भी तय किया है कि जिन स्टेडियमों में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच खेले गए थे, उन्हें इस बार टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन सूची से बाहर रखा जाएगा। इसका मतलब है कि गुवाहाटी, विशाखापट्टनम, इंदौर और नवी मुंबई जैसे शहर इस टूर्नामेंट में मेजबानी नहीं करेंगे।
ये भी पढ़ें: ICC ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए घोषित हुई नॉमिनेशन लिस्ट, टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर ने बनाई जगह
आईसीसी ने बीसीसीआई को साफ निर्देश दिया है कि यदि श्रीलंका की टीम सेमीफाइनल तक पहुंचती है, तो भारतीय टीम को कोलंबो में खेलना होगा। वहीं, पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है, तो मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।