rohit sharma gautam gambhir
मुंबई: बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद मंथन किया है। हार की समीक्षा की गई, जिसमें कई पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर तथा हेड कोच गौतम गंभीर के साथ विचार विमर्श किया। जिसमें मुंबई टेस्ट के लिए ‘रैंक टर्नर’ का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना तथा गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर भी चर्चा हुई। इस समीक्षा बैठक में बीसीसीआई सचिव जय शाह तथा अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। लेकिन अब सवाल है कि इस मीटिंग के बाद क्या हुआ?
खबरों के मुताबिक, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा कई मुद्दों पर एकमत नहीं हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि गौतम गंभीर की कोचिंग स्टाइल पर सवाल उठे या नहीं, लेकिन भारतीय थिंक टैंक(रोहित शर्मा-अजित अगरकर) गौतम गंभीर के साथ कई मुद्दों पर एकमत नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी तथा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के चयन में गौतम गंभीर का योगदान रहा है, लेकिन टीम मैनेजमेंट के अन्य लोग उनके फैसले से खुश नहीं थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में नितीश कुमार रेड्डी तथा हर्षित राणा का नाम शामिल है।
शुक्रवार को बीसीसीआी की रिव्यू मीटिंग में भारत के हार की वजहों पर विस्तार से समीक्षा हुई। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने पीटीआई को बताया कि यह छह घंटे की मैराथन बैठक थी, जो इस तरह की हार के बाद होनी तय थी। उन्होंने कहा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है और बीसीसीआई यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापस ट्रैक पर लौट आए। बोर्ड जानना चाहेगा कि टीम इंडिया के थिंक-टैंक (गंभीर-रोहित-अगरकर) इस बारे में क्या सोचते हैं।
यह भी पढ़ें : IND vs SA: संजू सैमसन का डबल धमाका, ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने
यह भी पढ़ें : Champions Trophy से पहले एशिया कप का शेड्यूल हुआ जारी, जानें कब होगा भारत और पाकिस्तान का भिड़ंत